Advertisement

MP के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिले 4 युवकों के शव, घर से न्यू ईयर पार्टी मनाने निकले थे

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक घर के सेप्टिक टैंक से शनिवार को चार शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि चारों मृतक दोस्त थे और नए साल के मौके पर एक जनवरी को पार्टी करने के लिए अपने-अपने घर से निकले थे.

 (प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • सिंगरौली,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक घर के सेप्टिक टैंक से चार शव मिले हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम  मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस का कहना था कि शनिवार को युवकों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद सैप्टिक टैंक खोला गया. उसमें चार युवकों के शव मिले हैं. घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि चारों युवक दोस्त थे और नए साल के मौके पर एक जनवरी को पार्टी मनाने के लिए अपने घर से निकले थे. फिलहाल, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement