Advertisement

मध्य प्रदेश: तलाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

रायसेन में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तलाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और गोताखोरों से शव को तलाब से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जांच शुरू की. इस घटना के बाद मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया.

तलाब में डूबने से चार बच्चों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो) तलाब में डूबने से चार बच्चों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
राजेश रजक
  • रायसेन,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन में एक दर्दनाक घटना हुई. जहां तलाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिले के मण्डीदीप सतलापुर तालाब में चार बच्चों की नहाने गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और गोताखोरों से शव को तलाब से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जांच शुरू की. 

Advertisement

तलाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत

जानकारी के अनुसार चार दोस्त घर पर बिना बताए तालाब में नहाने गए थे. जिसमें जिगर पिता सुनील, रिजवान पिता इरफान, आदर्श पिता बबलू एवं जिज्ञासु पिता बबलू की डूबने से मौत हो गई. देर रात तक रेस्क्यू टीम ने बच्चों के शव ढूंढे. इस घटना के बाद मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. चारों मृतक सतलापुर के निवासी थे और आपस मे दोस्त भी थे. 

बच्चों की मौत से गांव में पसरा मातम

औबेदुल्लागंज एसडीओपी विकास पांडे ने बताया कि थाना सतलापुर क्षेत्र में वार्ड नंबर 16 निवासी चार नाबालिक बालक हैं. इनमें चिराग पिता सुनील की उम्र 11 साल, आदर्श पिता बबलू बमोरिया उम्र 8 साल, जिज्ञासु पिता बबलू उम्र 14 और रिजवान पिता इमरान उम्र 11 साल शामिल है. पुलिस ने राजस्व विभाग को इस संबंध में जानकारी दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement