Advertisement

MP: सीहोर जिले में भीषण सड़क हादसे, 4 लोगों की मौत और एक गंभीर

MP News: पार्वती थाना इलाके में इंदौर-भोपाल  हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार दूध के वाहन में पीछे से घुस गई. इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. कार में फंसे शवों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. 

कार में फंसे शव, पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार. कार में फंसे शव, पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सड़कों हादसों में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर घटित हुए. इंदौर-भोपाल हाइवे पर आष्टा के पास एक अनियंत्रित कार के भारी वाहन से टकरा जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, बुधनी के पास एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने पर एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.

Advertisement

पार्वती थाना इलाके में इंदौर-भोपाल  हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार दूध के वाहन में पीछे से घुस गई. इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. कार में फंसे शवों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. 

इसके अलावा, बुधनी थाना इलाके में वन विभाग के सामने एक कार पेड़ से टकरा गई. यहां एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच में लिया है. 

मामले को लेकर एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग ने बताया कि दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत की सूचना है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement