Advertisement

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराया तो 48 साल पुराने कांग्रेस नेता ने छोड़ दी पार्टी

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी 48 साल पुराने कट्टर कांग्रेसी नेता ने वरिष्ठ नेतृत्व के निर्णय से आहत होकर पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है और बीजेपी का दामन थामने की तैयारी कर ली है. 

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा थामेंगे बीजेपी का दामन. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा थामेंगे बीजेपी का दामन.
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर ,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण जब से ठुकराया है, तब से कांग्रेस के अंदर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं में ही आक्रोश देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी 48 साल पुराने कट्टर कांग्रेसी नेता ने वरिष्ठ नेतृत्व के इस निर्णय से आहत होकर पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है और बीजेपी का दामन थामने की तैयारी कर ली है. 

Advertisement

दरअसल, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. इस आयोजन का आमंत्रण कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व को भी दिया गया था, लेकिन वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा इस आमंत्रण को ठुकरा दिया गया. इस बात की खबर जब ग्वालियर में कांग्रेस के शहर जिला प्रवक्ता आनंद शर्मा को लगी तो वह काफी दुखी हो गए. 

आनंद शर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि आज यह जो कुछ हो रहा है उसकी आधारशिला कांग्रेस ने ही रखी थी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय की कांग्रेस की नीतियों की वर्तमान दौर में अवहेलना हो रही है. आनंद शर्मा ने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण की अनदेखी करने पर काफी दुखी हैं इसलिए उन्होंने पार्टी के सभी दायित्वों से त्यागपत्र दे दिया है. 

Advertisement

आनंद शर्मा पिछले 48 साल से कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य हैं. इस दौरान पार्टी ने उन्हें कई दायित्व भी दिए. आनंद शर्मा तीन बार पार्षद रह चुके हैं. इसके अलावा वर्तमान में वे कांग्रेस के शहर जिला प्रवक्ता है और ग्वालियर नगर निगम में कांग्रेस दल के प्रभारी भी हैं, लेकिन पार्टी द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराए जाने से 48 साल पुराने कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने एक झटके में पार्टी को अलविदा कह दिया. 

आनंद शर्मा ने बताया कि वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले तो सिंधिया ने बड़ी आत्मीयता के साथ उनसे मुलाकात की. मंगलवार को वह बीजेपी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. पार्टी मुख्यालय मुखर्जी भवन पहुंचकर बीजेपी का दामन थामेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement