Advertisement

मध्य प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, बोले- शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज सीहोर जिले के आष्टा में जैन समाज के पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद वह सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. यहां उन्होंने कहा कि हम लोग पिछले साल और इस साल मिलाकर लगभग 50 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रहे हैं.

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बुधवार को सीहोर जिले के आष्टा पहुंचे थे. यहां उन्होंने सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया. साथ ही बच्चों से बातचीत की. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

दरअसल, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज सीहोर के आष्टा में जैन समाज के पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद वह सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे और मंत्री का भव्य स्वागत किया. वहीं, शिक्षा मंत्री ने स्कूल में शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया.

Advertisement

CM की महत्वाकांक्षी योजना

उन्होंने कहा कि हम पिछले साल और इस साल मिलाकर लगभग 50 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रहे हैं. ऐसे ही शिक्षकों की भर्ती आगे भी करेंगे. हर साल चार से पांच हजार शिक्षक रिटायर हो जाते हैं. पद खाली हो जाते हैं. फिर यह नीति बना लेंगे कि उनको भरने के लिए निरंतर भर्ती प्रक्रिया जारी रखेंगे.

बच्चों को सभी सुविधा, अच्छी शिक्षा, खेल का मैदान यह सब हम कैसे दे सकें, इसके लिए भी काम शुरू कर दिया गया है. अच्छे स्तर की शिक्षा दो से तीन सालों में सीएम राइज स्कूलों में दे सकेंगे. सीएम राइज स्कूल हमारे सीएम की महत्वाकांक्षी योजना है.

भोपाल में CM ने कहा था- 50 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को भोपाल के सुभाष स्कूल में आयोजित अनूगूंज कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में सीएम ने सरकारी स्कूल और सीएम राइज स्कूल का महत्व बताया. इसके साथ ही 50 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की.

Advertisement

इसके अलावा सीएम ने एमपी के सरकारी स्कूलों को इतना उन्नत बनाने की बात कही कि प्राइवेट स्कूलों की जगह लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चो का एडमिशन कराएंगे. आने वाले तीन साल में सीएम राइज स्कूल प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement