Advertisement

MP: 16 घंटे बाद भी बोरवेल में फंसा हुआ है मासूम मयंक, नहीं पहुंच पा रहा कैमरा और ऑक्सीजन

मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार को एक खेत के बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. 16 घंटे की रेस्क्यू के बाद भी एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम को सफलता नहीं मिली है. वहीं घटना के बाद खेत का मालिक फरार है. बच्चे तक कैमरा और ऑक्सीजन की पाइप भी नहीं पहुंच पा रही है.

बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

मध्य प्रदेश के रीवा में बोरवेल में गिरे मासूम मयंक को 16 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है. NDRF और स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है.

न तो बच्चे तक कैमरा पहुंच पाया है और न ही ऑक्सीजन की पाइप. बोरवेल में मिट्टी और पराली होने की वजह से कैमरे में तस्वीर नहीं आ पाई है. 4 पोकलेन और 8 जेसीबी खुदाई में लगाई गई है. 

Advertisement

बोरवेल में फंसे मयंक तक पहुंचने के लिए 60 फिट की पैरलल लेन बनाई जा रही है. गौरतलब है की शुक्रवार को गेंहू की खेत में 6 साल का मयंक बोरवेल में गिर गया था. दरअसल हीरामणि मिश्र नाम के शख्स की खेत में हार्वेस्टर से गेंहू की कटाई की जा रही थी.

हार्वेस्टर के पीछे 4 बच्चे गेंहू की बाली बिन रहे थे और इसी दौरान मयंक खुले गड्डे में गिर गया. बताया जा रहा है कि हीरामणि ने 3 साल पहले इस बोरवेल को खुदवाया था और पानी नहीं आने की वजह से खुला छोड़ दिया.  इस हादसे के बाद से खेत का मालिक हीरामणि मिश्र फरार है.

शुक्रवार को बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे. घटना दोपहर 3.30 बजे की है. मौके पर तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है. 2 जेसीबी, कैमरामैन की एक टीम और एसडीआरएफ की एक टीम रेस्क्यू कर रही है. बनारस से एनडीआरएफ की एक टीम भेजी गई है और जल्द ही बचाव अभियान में और तेजी लाई जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement