Advertisement

'मैं मरना चाहती हूं'...कहकर महिला ने ब्लेड से काट लिया गला और फिर...

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक महिला ने ब्लेड से खुद अपना गला काट लिया जिसके बाद वो लहूलुहान हो गई. जब अस्पताल में उससे इसका कारण पूछा गया तो महिला ने कहा कि वो मरना चाहती है. परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

महिला ने काटा अपना गला महिला ने काटा अपना गला
उमेश रेवलिया
  • खरगोन,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक 60 साल की महिला ने ब्लेड से खुद अपना गला काट लिया. लहूलुहान होने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर है. घटना खरगोन कोतवाली क्षेत्र के खसखसवाड़ी की है.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और अब वो खतरे से बाहर हैं. जब उनसे खुद को ब्लेड से घायल करने का कारण पूछा गया तो बुजुर्ग महिला बोली मैं मरना चाहती हूं.

Advertisement

वहीं बुजुर्ग महिला के परिजनों ने बताया कि वो मानसिक विक्षिप्त है. महिला के नौ बच्चे हैं. खसखसवाड़ी की रहने वाली 60 साल की बुजुर्ग महिला खातून ने अपने ही घर पर ब्लेड से खुद का गला काट लिया था.

इसके बाद जैसे ही परिजनों ने उन्हें खून से लथपथ देखा वो उसे लेकर अस्पताल की तरफ भागे. यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने तत्काल महिला को एडमिट कर गले में टांके लगाए. 

परिजनों ने महिला को मानसिक रोग से पीड़ित बताया है. टांके लगने के दौरान बुजुर्ग महिला ने कहा मैंने ही रेजर से गला काटा है और मैं मरना चाहती हूं. हालांकि पीड़ित महिला के परिजनों ने मानसिक बीमारी से जुड़ा कोई भी डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं कराया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement