Advertisement

स्किन इंफेक्शन का डर, खुले जंगल से Kuno पार्क में लाए गए 7 चीते, गले से रेडियो कॉलर भी हटाए

Kuno National Park: गर्दन में संक्रमण होने और कीड़े पडने से 4 दिन में हुई 2 चीतों की मौतो के कूनो प्रबंधन हरकत में आ गया है. बीते 6 दिन में 7 चीतों को खुले जंगल से वापस बाड़ों में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही इनके गले से रेडियो कॉलर भी हटा दिए गए हैं.

चीतों के फाइल फोटो. चीतों के फाइल फोटो.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

MP News: गर्दन में संक्रमण होने और कीड़े पड़ने से चार दिन के भीतर हुई 2 चीतों की मौतों के बाद कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन अलर्ट मोड़ पर है. दूसरे अन्य चीतों को संक्रमण से बचाने के लिए न केवल इलाज किया जा रहा है, बल्कि बीते 6 दिन में 7 चीतों को खुले जंगल से वापस बाड़ों में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही इनके गले से रेडियो कॉलर भी हटा दिए गए हैं. बताया गया है कि जिन 3 चीतों में और संक्रमण मिला था, वे अब उपचार के बाद स्वस्थ्य हो रहे हैं.

Advertisement

इसी माह की 11 जुलाई को चीता तेजस और 14 जुलाई को चीता सूरज की मौत होने के बाद अन्य चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया गया, जिसमें 3 और चीतों की गर्दन में संक्रमण मिला. जिसके बाद इन चीतों को ट्रैंकुलाइज कर न केवल उपचार शुरू किया, बल्कि वापस बाड़ों में शिफ्ट किया और इनके रेडियो कॉलर हटाए गए. इसके साथ ही अन्य चीतों का भी हेल्थ चेकअप करने के लिए ट्रैंकुलाइज कर वापस बाड़ों में शिफ्ट किया जा रहा है. शनिवार की देर शाम तक 7 चीतों को ओपन एरिया से पकड़कर बाड़े में शिफ्ट किया जा चुका है.

पीसीएएफ वाइल्ड लाइफ वार्डन असीम श्रीवास्तव ने AajTak को फोन कॉल पर जानकारी दी कि संक्रमित मिले तीनों चीते उपचार के बाद स्वस्थ्य हैं. शनिवार तक खुले जंगल से 7 चीतों को ट्रेंकुलाइज कर बाड़े में लाया जा चुका है. चीतों का परीक्षण कर उन पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

Advertisement

अब तक इन 7 चीतों को वापस लाकर बाड़े में किया गया शिफ्ट

पिछले पांच दिन के भीतर जिन 7 चीतों को बाड़ों में शिफ्ट किया गया है, उनमें नर चीता पवन (ओबान) को 17 जुलाई को, गौरव (एल्टन) और शौर्य (फ्रेडी) को 18 जुलाई को, मादा चीता आशा और धीरा को 20 जुलाई को, मादा चीता गामिनी को 21 जुलाई और 22 जुलाई को नर चीता पावक को ट्रेंकुलाइज कर वापस बाड़े में लाकर रखा गया है.

यहां बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से 8 और साउथ अफ्रीका से कुल 20 चीतों को लाकर यहां बसाया गया था, 20 वयस्क चीतों में से अभी तक 5 चीतों की मौत हो चुकी है. यही वजह है कि अब मानसूनी सीजन में अन्य चीतों को प्रतिकूल स्थिति का सामना नहीं करने पड़े, इसके लिए सभी चीतों को वापस बाड़े में किया जा रहा है. इसी के तहत बीते 6 दिनों में 7 चीतों को बाड़े में कर दिया गया है. वहीं, पहले से 4 चीते बड़े बाड़े में हैं. लिहाजा, अब 11 चीते (6 नर व 5 मादा) बाड़े में हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement