Advertisement

MP: सुरक्षाकर्मी को पीट कर बाल सुधार गृह से 8 बच्चे हुए फरार, रेप और हत्या का है आरोप

मध्य प्रदेश के इंदौर में 8 बच्चे बाल सुधार गृह से सुरक्षाकर्मियों को पीट कर फरार हो गए. इन सभी बच्चों पर रेप और हत्या जैसे कई संगीन आरोप हैं. अब पुलिस भागे हुए बच्चों की तलाश में जुट गई है. इन्हें पहले सुरक्षाकर्मी को पीटा था फिर ताला तोड़कर भाग गए.

बाल सुधार गृह से 8 बच्चे फरार बाल सुधार गृह से 8 बच्चे फरार
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में बाल सुधार गृह से एक बार फिर 8 बच्चे फरार हो गए. बच्चों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और फिर ताला तोड़कर भाग निकले. बच्चों के भागने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश में जुट गई. 

हालांकि बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने को लेकर यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है. दरअसल हीरा नगर थाना क्षेत्र में मौजूद बाल सुधार गृह में 8 बच्चों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया और मेन गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि जो बच्चे भागे हैं उसमें चार भिंड के, तीन उज्जैन और एक इंदौर का बच्चा है. जो बच्चे बाल सुधार गृह से भागे हैं उन पर हत्या, लूट, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. 

बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर मौजूद पुलिस को बच्चों के भागने की सूचना दे दी गई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चों की तलाश में जुटी है.

वहीं बच्चों के फरार होने को लेकर बाल सुधार गृह के चौकीदार सचदेव सिंह ने बताया कि हमने जैसे गेट खोला, हमारे ऊपर हमला हो गया. सभी लड़कों ने मारा और ताला तोड़कर भाग गए. ये सभी अरोपी हैं और हमने इन्हें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो भाग गए.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement