Advertisement

MP: सिवनी, राजगढ़, छिंदवाड़ा में तीन हादसे, 8 की मौत और 24 घायल; राजगढ़ में मिलिट्री का ट्रक दुघर्टनाग्रस्त

MP News: पहला मामला राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी इलाके का है. सोमवार सुबह NH-46 पर करीब 10 बजे एक सैन्य ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 15 घायल हो गए.  घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है.  

मिलिट्री के ट्रक, निजी कार और बस में भिड़ंत. मिलिट्री के ट्रक, निजी कार और बस में भिड़ंत.
पंकज शर्मा
  • राजगढ़ ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी, राजगढ़ और छिंदवाड़ा जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. 

पहला मामला राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी इलाके का है. सोमवार सुबह NH-46 पर करीब 10 बजे एक सैन्य ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 15 घायल हो गए.  घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है.  

Advertisement

कुरावर थाना प्रभारी मेहताब सिंह ठाकुर ने बताया, शुरुआती जांच में हादसा सैन्य ट्रक का एक टायर फटने के बाद हुआ. ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और एक निजी बस और एक एसयूवी से टकरा गया. बस के क्लीनर ओम कोरी और हरिओम शिवहरे नाम के एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. 15 घायलों में दो सैन्यकर्मी भी शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है. 

जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, बस में सवार यात्री देवराज राजपूत ने बताया कि भोपाल की ओर से आर्मी की गाड़ी आ रही थी. नरसिंहगढ़ की ओर से बस भोपाल की ओर जा रही थी, तभी एक क्रेटा कार डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे इन गाड़ियों में भिड़ंत हो गई. हमने घायल मिलिट्री के जवानों को गाड़ी में से निकाला. दो घायल जवानों को हमने गाड़ी से भोपाल भिजवा दिया. 

Advertisement

वहीं, इस पूरे मामले कुरावर थाना प्रभारी मेहताब सीह ने बताया कि आज सुबह सूचना प्राप्त हुई पीलूखेड़ी बस और मिलिट्री वाहन का एक्सीडेंट हो गया है. मैं बल के साथ घटना स्थल पहुंचा देखा तो एक मिलिट्री वाहन, एक क्रेटा कार और एक यात्री बस इन तीनों का आपस में एक्सीडेंट हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. करीब 10 से 15 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आगे जो भी होगा जांच के बाद बता पाऊंगा. 

सिवनी में दूल्हा-दुल्हन समेत तीन मरे 

उधर, आदेगांव पुलिस थाने की प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि सिवनी में हिनोतिया गांव में सोमवार सुबह 11 बजे एक एसयूवी के पलट जाने से दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. उन्होंने मृतकों की पहचान अनुराधा (13), ड्राइवर मुकेश धुर्वे (25) और धीरूलाल उइके (55) के रूप में की. कहा कि दूल्हे सहित गंभीर रूप से घायल दो लोगों को  उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया है. 

छिंदवाड़ा में 3 की मौत 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में मुआरी खदान के पास रविवार रात करीब 10 बजे एसयूवी पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गईं.  

Advertisement

दरअसल, एसयूवी चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन गड्ढे में पलट गया. घायल लोगों को परासिया अस्पताल और फिर छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने मृतकों की पहचान हीरामणि, सुशीला शोलेकर और इंदुमती के रूप में की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement