Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो MP में पलटी, 4 की मौत और 3 घायल

MP News: सिंगरौली जिले के जैतपुर और तियरा गांव रहने वाले 7 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ नहाने प्रयागराज जा रहे थे. तभी सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ के मुंडा घाटी में बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. 

दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कार. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कार.
हरिओम सिंह
  • सीधी ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. पीड़ित सिंगरौली जिले के रहने वाले श्रद्धालु कुंभ नहाने प्रयागराज जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए. 

सीधी जिले के अमिलिया थाना इलाके का यह मामला है. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कैमूर मुंडा घाट पर एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों को उपचार के दौरान मौत हो गई. तीन लोग अभी बुरी तरह से जख्मी हैं. जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. 

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के जैतपुर और तियरा गांव रहने वाले 7 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ नहाने प्रयागराज जा रहे थे. तभी सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ के मुंडा घाटी में बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. 

हादसे में दो लोग प्रमोद यादव और संदीप साहू सोनू साहू घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सुजीत यादव रमाकांत साहू की उपचार के दौरान मौत हो गई. तीन लोग नीरज वैश्य, कृष्णा साहू और प्रदीप शाह बुरी तरह से जख्मी हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement