Advertisement

यूपी के बाद MP में सियार का आतंक, 2 लोगों पर झपटा, पंचायत भवन में लगे कैमरे में भी कैद

MP News: दोनों जंगली जानवर से जैसे-तैसे लड़ते हुए भागे. सियार का हमला पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सियार से बचने की कोशिश करता ग्रामीण. सियार से बचने की कोशिश करता ग्रामीण.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

उत्तर प्रदेश में भेड़िए के हमले की घटनाओं के बीच मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सियार का हमले का मामला सामने आया है. जिले के रेंहटी सगोनिया में सड़क किनारे दो ग्रामीणों पर सियार ने जानलेवा हमला कर दिया. दोनों जंगली जानवर से जैसे-तैसे लड़ते हुए भागे. सियार का हमला पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

जिले के रेंहटी वन परिक्षेत्र में सियार के हमले का देखने को मिला है. ग्राम सगोनिया में सड़क किनारे गुजर रहे दो ग्रामीण पर सियार ने जानलेवा हमला कर दिया. सियार से लड़ते हुए ग्रामीण भागे, जिसमें दोनों लोग घायल हो गए.

सियार का हमला पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. घटना सोमवार शाम की है लेकिन सीसीटीवी वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

इससे पहले सोमवार की सुबह बायां क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सियार ने हमला कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था. जिनका उपचार अस्पताल में कराया गया और आर्थिक सहयाता दी गई थी.

वन विभाग के डीएफओ एमएस डाबर ने आज तक को फोन पर बताया कि सगोनिया में सड़क किनारे दो ग्रामीण पर सियार के हमले की सूचना मिली थी. घायलों का उपचार कराया गया और सहायता राशि दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement