Advertisement

दमोह: युवक ने धोखे से की युवती से शादी, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा है दबाव

आरोपी पीड़िता को धमकियां भी दे रहा है. पीड़िता ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने धमकी दी है कि वह उसके घर आकर तेजाब से हमला करेगा. इतना ही नहीं आरोपी पीड़िता को गाय का मांस खाने का भी दबाव बना रहा था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
शांतनु भारत
  • दमोह,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

मध्य प्रदेश के दमोह में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दमोह के देहात थाना क्षेत्र से सामने आया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि समुदाय विशेष के युवक ने पहले बहला फुसलाकर उससे शादी की और फिर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया.

धर्म परिवर्तन न करने पर युवती को जान से मारने और तेजाब से जलाने कि धमकियां दी जा रही हैं. युवती ने इसकी शिकायत एसपी से की है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पीड़िता का दावा

पीड़िता के अनुसार करीब 4 वर्ष पहले गुड्डू उर्फ़ क़ासिम कसाई से ऑनलाइन बात हुई और बहला फुसलाकार उसने शादी कर ली. हालांकि उस समय पीड़िता को उसकी इस बात कि जानकारी नहीं थी कि आरोपी एक मुस्लिम है. जब आरोपी पीड़िता को लेकर अपने घर कसाई मंडी, नूरी नगर पंहुचा तब पीड़िता को पता चला कि आरोपी मुस्लिम है. 

यह भी पढ़ें: दमोह में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार लोगों की मौत, 35 घायल

 विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को करीब 12 दिनों तक कमरे मे बंद करके रखा और उसे मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया. किसी तरह पीड़िता वहां से भाग आई और अपने माता पिता के साथ रहने लगी. आरोपी पीड़िता को धमकियां भी दे रहा है. पीड़िता ने कहा है कि आरोपी ने धमकी दी है कि वह उसके घर आकर तेजाब से हमला करेगा. इतना ही नहीं आरोपी पीड़िता को गाय का मांस खाने का भी दबाव बना रहा है.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं इस पूरी घटना की शिकायत करने के लिए पीड़िता एसपी दफ्तर पहुंची और न्याय कि गुहार लगाई. पीड़िता कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ लव जिहाद तथा जबरन धर्म परिवर्तन कराने और धोखाधड़ी करने कि बिभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.  

यह भी पढ़ें: कैसे किया जाता है 'जल योग', क्यों नहीं डूबता शरीर... दमोह के इस Yogi ने बताई कहानी, Video
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement