Advertisement

14 सौ रुपए के लिए हत्या... 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, 400 लोगों से पूछताछ और जले के निशान से उजागर हुआ राज

अब पुलिस आरोपी तक पहुंचने ले लिए सुराग जुटा रही थी. पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी और 400 से अधिक लोगों से संदिग्ध का हुलिए के आधार पर पूछताछ की. एक एक कड़ियां जुड़ती गईं और पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

यूं तो कानून के हाथों से बच पाना मुश्किल ही है. लेकिन जब अपराध पर तीसरी आंख की नजर हो तो फिर अपराधी का बचना मुश्किल नहीं नामुमकिन हो जाता है. ऐसे ही अपराधी की गिरेबान तक पुलिस पहुंच गई जिसने महज 14 सौ रुपए के लिए एक अनजान शख्स का कत्ल कर दिया. पुलिस के सामने मृतक की पहचान करना फिर आरोपी तक पहुंचने की कठिन चुनौती थी.बावजूद इसके पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग और 400 से अधिक लोगों से हुलिए के आधार पर पूछताछ कर मामले का पर्दाफाश कर दिया.

Advertisement

रीवा शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर केडी खाली प्लाट में 6 फरवरी 25 को एक लावारिश लाश मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेसिक टीम और साइबर सेल की मदद से सुराग जुटाने शुरू किए. पुलिस के सामने पहले मृतक की पहचान करने की और फिर हत्यारे को पकड़ने का चैलेंज था. आरोपी ने मृतक का चेहरा पत्थर से कुचल दिया था.

मृतक की जेब से न कोई दस्तावेज मिले और न ही कोई परिचय पत्र था. ऐसे में पुलिस ने फॉरेसिक एक्सपर्ट की मदद ली. फॉरेंसिंक टीम ने बारीकी से पड़ताल की तो मृतक के दाहिने पैर की चार उंगलियों और दाहिने हाथ की उंगलियों में जलने के पुराने निशान मिले. इसी को आधार बनाकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। मेहनत रंग लाई. मृतक की पहचान अरविंद सिंह के रूप में हुई.

Advertisement

37 वर्षीय अरविंद सिंह अमरपाटन सतना जिले का निवासी निकला. अब पुलिस आरोपी तक पहुंचने ले लिए सुराग जुटा रही थी. पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी और 400 से अधिक लोगों से संदिग्ध का हुलिए के आधार पर पूछताछ की. एक एक कड़ियां जुड़ती गईं और पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. 

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्णा उर्फ किस्सू साकेत आदतन अपराधी है इस पर पूर्व में चोरी लूट, राहजनी के कई मामले दर्ज हैं. घटना के दिन मृतक शराब लेने गया था जहां पर आरोपी कृष्णा ने मृतक अरविंद सिंह से 1400 रुपए छीन लिए थे. इन रुपयों केडी लिए दोनों में विवाद हुआ.

उसी दौरान आरोपी घसीट कर अरविंद को सड़क किनारे ले गया और पत्थर से मार कर हत्या कर दी. आरोपी ने पहचान छुपाने के चेहरा कुचल दिया था. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए आरोपी कृष्णा साकेत को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement