Advertisement

स्कूल बैग में जा छिपा था खतरनाक कोबरा, छात्र ने किताब निकालने के लिए हाथ अंदर डाला तो...

सर्प मित्र ने बताया कि बारिश के बाद जहरीला जीव भोजन की तलाश में घरों में आ सकते हैं, इसलिए घर के दरवाजे खोलते समय सावधानी बरतनी चाहिए और सांप के छिपने की जगहों पर ध्यान देना चाहिए. 

स्कूल बैग में छिपा बैठा था सांप. (फोटो:aajtak) स्कूल बैग में छिपा बैठा था सांप. (फोटो:aajtak)
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक बच्चे के स्कूल बैग में खतरनाक कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि, सांप किसी को शिकार बनाता, इससे पहले ही सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया. पहले यह कोबरा घर में घूम रहा था और उसके बाद छिपने के लिए स्कूल के बैग में घुस गया था. 

बैतूल के ग्राम भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर का यह मामला है. स्कूल परिसर में अपने परिवार संग रहने वाले एक छात्र के बैग में किताबों के बीच 5 फीट लंबा कोबरा सांप छिपा हुआ था. उधर, छात्र ने किताब निकालने के लिए बैग की चेन खोली और अंदर हाथ डालना चाहा तो इससे पहले उसकी नजर जहरीले जीव पर पड़ गई और फिर तो हड़कंप मच गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फूलचंद बारसकर के घर में इस सांप को देखने के बाद सर्प विशेषज्ञ विशाल विश्वकर्मा को बुलाया गया. 

विशाल ने सतर्कता से सांप को स्कूल बैग से बाहर निकाला और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया. सर्प मित्र ने बताया कि बारिश के बाद सांप भोजन की तलाश में घरों में आ सकते हैं, इसलिए घर के दरवाजे खोलते समय सावधानी बरतनी चाहिए और सांप के छिपने की जगहों पर ध्यान देना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement