Advertisement

MP News: ढोंगी बाबा ने घर का दोष दूर करने के बहाने किया युवती का रेप, यूपी भागने की फिराक में था, पुलिस ने दबोचा

MP News: बाबा ने पीड़िता के भाई को सड़क किनारे खड़े कर दिया और कहा कि कोई आए तो आवाज दे देना और दो घंटे बाद अंदर आ जाना. फिर इसके बाद बाबा ने पूजन सामग्री बिछाकर कुछ देर पूजा के बाद युवती को भभूत और जल दिया. जिसे ग्रहण करने के बाद वह बेहोश हो गई.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक युवती अंधविश्वास का शिकार हो गई. तांत्रिक ढोंगी बाबा ने घर का दोष और परेशानियों से निजात के लिए पूजा-पाठ करने के बहाने युवती को बुलाया और भभूत में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ढोंगी बाबा उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने आरोपी ढोंगी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

जिले के भेरूंदा थाना इलाके के सोनखेड़ी का यह मामला है. पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पीड़िता के पिता को एक माह पहले बिजली का करंट लग गया था और साथ ही घर में अन्य समस्याएं चल रही थीं. इसी बीच, मंगल मेहरा बाबा पिता हजारीलाल मेहरा (उम्र 60) पिता को देखने आया और बोला, ''मैं बैठक (तंत्र मंत्र) कर दूंगा. सब ठीक हो जाएगा.'' 

बाबा की बताई पूजा सामग्री लेकर युवती अपने भाई के साथ बाबा के घर गई. बाबा ने पूजा की और बोला कि ये पूजा खंडित हो गई है. अब हम कांकड़ पर पूजा करेंगे. फिर वहां पहुंचे तो बाबा ने पीड़िता के भाई को सड़क किनारे खड़े कर दिया और कहा कि कोई आए तो आवाज दे देना और दो घंटे बाद अंदर आ जाना. फिर इसके बाद बाबा ने पूजन सामग्री बिछाकर कुछ देर पूजा के बाद युवती को भभूत और जल दिया. जिसे ग्रहण करने के बाद वह बेहोश हो गई. होश में आने पर युवती जैसे तैसे अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

युवती के बेहोश होने के बाद ढोंगी बाबा ने दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नए कानून के तहत अपराध धारा 64 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आरोपी तांत्रिक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement