Advertisement

कोहरा बना मौत की वजह...ओवरटेक करते वक्त कबाड़ से लदा ट्रक पलटा, कार के अंदर दबने से पूरे परिवार की मौत

घने कोहरे के कारण नेशनल हाइवे पर हादसों की तादाद बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश के गुना में भारी वाहन के पलटने से एक कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत. कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

मध्य प्रदेश के गुना में NH-46 पर गादेर के पास हादसे में दंपती समेत समेत दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घने कोहरे के बीच कबाड़ से लदे हुए ट्रक के कार पर पलटने के कारण यह हादसा हुआ. 

दरअसल, कबाड़ से भरा हुआ ट्रक ओवरटेक करते वक्त अपना संतुलन खो बैठा और चलती हुई कार के ऊपर पलट गया. ट्रक में 40 टन से ज्यादा कबाड़ भरा हुआ था. भारी वाहन के पलटने से कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और सभी यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

स्विफ्ट कार में पूरा परिवार सवार था. सभी राजगढ़ जिले के निवासी थे.गाड़ी के नंबर MP09 CK 4194 के आधार पर मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया है.

कबाड़ से लदे ट्रक में इतना ज्यादा वजन था कि ट्रक को सीधा करने में एक क्रेन की मदद ली गई. ट्रक के अंदर लदे स्क्रैप को हटाने के लिए JCB मशीन की मदद ली गई. ट्रक खाली करने के बाद ही हटाया जा सका. भीषण हादसे को देखकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे लेकिन तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी. 

जेसीबी की मदद से खाली किया गया ट्रक.

पुलिस ने बताया कि हादसे में एक पुरुष एक महिला और दो लड़कियों की मौत हो गई है. परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है. कबाड़ का ट्रक कार के ऊपर पलट गया जिससे ये हादसा हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement