Advertisement

'साहब... खेत का रास्ता नहीं दे सकते तो एक हेलिकॉप्टर ही दिला दो', किसान ने जनसुनवाई में रखी अनोखी मांग

किसान का कहना है कि जिला प्रशासन से यह मांग इसलिए की गई, क्योंकि अगर दबंगों से रास्ता नहीं दिलवा सकते तो एक हेलिकॉप्टर ही दिलवा दो. ताकि खेत तक आना-जाना हो सके.

युवा किसान ने कलेक्टर से की हेलीकॉप्टर की मांग. युवा किसान ने कलेक्टर से की हेलीकॉप्टर की मांग.
आकाश चौहान
  • नीमच ,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक पीड़ित युवा किसान ने जनसुनवाई में कलेक्टर से अनोखी गुहार लगाई है. उसने खेत पर जाने के लिए प्रशासन से हेलिकॉप्टर की मांग कर डाली. 

दरअसल, जिले के सरजना गांव निवासी युवा किसान संदीप पाटीदार ने जनसुनवाई में गुहार लगाई कि पिछले दस सालों से उसके खेत का रास्ता दबंगों ने बंद कर रखा है. खेती करने तक नहीं जा पा रहे. इतने समय से खेत खाली पड़ा है. निचली अदालत से भी पारंपरिक पुराने रास्ते को खोलने का आदेश हुआ, लेकिन तहसीलदार और पटवारी आदेश की पालना नहीं करवाते, कागजी खानापूर्ति करके लौट जाते हैं. 

Advertisement

परेशान किसान संदीप पाटीदार ने कहा, ''मैंने कोर्ट में आवेदन लगाया था. कोर्ट से ऑर्डर होने के बाद भी प्रशासन खेत का रास्ता नहीं खुलवाया जा रहा हैं. मैंने कई बार मांग की है. करीब डेढ़ साल से मांग कर रहा हूं. प्रशासन मुझे हेलिकॉप्टर दिलवा दे तो मैं अपने खेत पर आना-जाना कर सकूं और उसकी देखभाल कर सकूं. मेरे खेत पर जाने का कोई रास्ता नहीं हैं. विगत 10 वर्षों से मेरा खेत खाली पड़ा है.'' 

इस मामले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का कहना है, ''मेरे संज्ञान में मामला आया है. किसान की मूल मांग खेत के रास्ते को लेकर है. विवाद न्यायालय में प्रचलित है. इस पर स्टे है. फिर भी रास्ते की समस्या हल करने का प्रयास करेंगे.'' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement