Advertisement

11 दिन पहले तक खुद के बालिग होने का करती रही इंतजार, फिर लड़की ने रची अपहरण की झूठी कहानी

Crime News: पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक और युवती पहले से एक-दूसरे के परिचित हैं और एक-दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते थे. शादी के लिए माता-पिता की हामी न मिलने कारण युवती ने युवक के साथ खुद के अपहरण की कहानी रची थी. 

पुलिस गिरफ्त में झूठी अपहरण की कहानी रचने वाले युवक-युवती. पुलिस गिरफ्त में झूठी अपहरण की कहानी रचने वाले युवक-युवती.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

MP News: सीहोर जिला पुलिस ने एक युवती के अपहरण का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर झूठे अपहरण की कहानी रची थी. मामले का खुलासा होने पर पुलिस भी दंग रह गई. परिवार के लोग रिश्ते से सहमत नहीं थे, इसलिए दोनों पुलिस और परिवार को गुमराह करने के बाद भागकर शादी करना चाहते थे. कोतवाली और आष्टा थाना पुलिस ने कुछ ही घंटे में झूठे अपहरण का खुलासा कर दिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि एक फरियादी ने पुलिस को सोमवार की शाम सूचना दी कि उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ संगीत क्लास गई थी. वापस आ रही थी, तभी आष्टा के सेमनरी रोड पर दो अज्ञात युवक अपनी मोटरसाइकिल से आए और सहेली को धक्का देकर जबरदस्ती बेटी का मुंह दबाकर गाड़ी में बैठाकर ले गए.

एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन में पुलिस टीमों ने महज तीन घंटे में कथित तौर पर अपहृत युवती को उसके प्रेमी के सीहोर स्थित घर से बरामद कर लिया.

एक-दूसरे के परिचित

पूछताछ में पता चला कि युवक और युवती पहले से एक-दूसरे के परिचित हैं और एक-दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते थे. माता-पिता रिश्ते से सहमत नहीं होने के कारण युवती ने युवक के साथ खुद के अपहरण की कहानी रची थी. 

Advertisement

बालिग होने का था इंतजार

मामले को लेकर एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि युवती ने स्वयं के अपहरण की झूठी कहानी अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. वह बालिग होने का इंतजार कर रही थी. युवती 11 दिन पहले ही बालिग हुई है. परिवार और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठे अपहरण की कहानी बनाई गई. फिलहाल दोनों को हिरासत में लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement