Advertisement

10वीं क्लास की लड़की से मोबाइल छुड़ाना गुजरा नागवार, क्लास में जाकर मां और ताई ने लेडी टीचर को मारे चांटे

MP News: छात्रा के साथ मिलकर उसकी मां और ताई ने महिला टीचर के गाल में तमाचे जड़ दिए. स्कूल में ही सब बच्चों के सामने इस घटना को अंजाम दिया. यह देख स्कूल के अंदर मौजूद अन्य स्टाफ ने मार खा रही महिला टीचर को छात्रा समेत उसकी मां और ताई से बचाया.

टीचर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR.  टीचर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR.
हेमंत शर्मा
  • भिंड,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

MP News: भिंड में एक छात्रा ने अपनी मां और ताई के साथ मिलकर अपनी ही टीचर की जमकर पिटाई कर दी. टीचर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने छात्रा को कक्षा के अंदर मोबाइल पर बात करने से रोका था. इसी बात से खफा होकर छात्रा ने अपनी मां और ताई के साथ मिलकर टीचर को पीट दिया. यह पूरा मामला लहार के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. 

Advertisement

दरअसल, लहार के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका सरला परिहार रोज की तरह स्कूल में शिक्षण कार्य कर रही थीं. 10वीं क्लास के कक्ष में जब वे बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी उनकी नजर एक छात्रा पर पड़ी. छात्रा क्लास के अंदर ही फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी. 

यह देखकर टीचर सरला परिहार ने छात्रा से पहले उसका मोबाइल छुड़ाया और कॉल करके इस हरकत की शिकायत छात्रा की मां से कर दी. छात्रा की मां को यह बात नागवार गुजरी और वह अपनी जेठानी के साथ मिलकर स्कूल में पहुंच गई. 

छात्रा की मां और ताई स्कूल में टीचर सरला परिहार से झगड़ा करने लगीं और आरोप लगाया कि आप बच्चों को ठीक ढंग से नहीं पढ़ाती हो और बच्चों में ही कमी निकलती हो. इसके बाद छात्रा ने अपनी मां और ताई के साथ मिलकर टीचर की ही मारपीट कर दी. 

Advertisement

टीचर को छात्रा के साथ मिलकर उसकी मां और ताई ने गाल में तमाचे जड़े और स्कूल में ही सब बच्चों के सामने पीट दिया. यह देख स्कूल के अंदर मौजूद अन्य स्टाफ ने मार खा रही महिला टीचर को छात्रा समेत उसकी मां और ताई से बचाया. 

इसके बाद पीड़िता टीचर लहार थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई. लहार थाना पुलिस ने महिला टीचर की शिकायत पर आरोपियों पर आईपीसी की धारा 353, 323, 294, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement