Advertisement

फेवीक्विक से चिपकाए होंठ और प्राइवेट पार्ट्स में डाला मिर्च पाउडर... युवती को बंधक बनाकर दरिंदे ने पार की वहशीपन की सारी हदें

Crime News: मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी अयान पठान को गिरफ्तार कर लिया. युवती के बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई है. पिछले दो साल से युवती और युवक दोनों रिलेशनशिप में थे. रिलेशनशिप को लेकर भी दोनों के बीच में अनबन हुई. 

पीड़िता अधमरी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती.  पीड़िता अधमरी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में  युवती से दरिंदगी के मामले ने पुलिस के होश उड़ाकर रख दिए हैं. अयान पठान नाम के युवक ने एक युवती के साथ वहशीपन की सारी हदें पार कर दीं. आरोपी युवक ने युवती को बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा. जब आरोपी अयान का मन नहीं भरा तो उसने युवती के प्राइवेट पार्ट्स समेत मुंह में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया. साथ ही पीड़िता के होंठ भी फेवीक्विक से चिपका दिए. 

Advertisement

पीड़िता को अधमरी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. अमानवीयता की भेंट चढ़ी युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल में बेसुध पड़ी पीड़िता सहमी हुई है. युवती के पिता का देहान्त हो चुका है. पैतृक मकान है जिसकी रजिस्ट्री मां के नाम है. 

पीड़िता ने बताया कि आरोपी अयान उसका पड़ोसी है. अयान पठान की नजर पीड़िता के पैतृक निवास पर थी. अयान चाहता था कि युवती उसके मकान की रजिस्ट्री अयान के नाम करा दे. जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. आंखों में मिर्ची उड़ेल दी गई. युवती और अयान काफी समय से संपर्क में थे.
 
मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी अयान पठान को गिरफ्तार कर लिया. युवती के बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई है. पिछले दो साल से युवती और युवक दोनों रिलेशनशिप में थे. रिलेशनशिप को लेकर भी दोनों के बीच में अनबन हुई. 

Advertisement

एएसपी मान सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी के घर से अवैध शराब भी बरामद की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, पीड़ित युवती के बयान दर्ज किए गए हैं.

पुलिस ने इस गंभीर मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी युवक और पीड़िता काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे. अयान ने युवती के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी. घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement