Advertisement

'मौत' बनकर दौड़ा डंपर... 5 युवकों को रौंदा, 4 ने मौके पर ही दम तोड़ा, एक की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर रीवा-सेमरिया रोड पर मरहा गांव के पास हुई.

घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक. घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक.
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा में मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहे डंफर ने मोटर साइकल सवार 5 युवकों को रौंद दिया. जिसमें एक ही परिवार के 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मौके पर जाम लगाकर विरोध जताया.

Advertisement

घटना शहर से 10 किमी दूर रीवा-सेमरिया मार्ग चोरहटा थाना के मरहा गांव की है. बताया जा रहा है कि पांच युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहे थे. तभी तेज रफ़्तार में आ रहे डंपर ने ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में एक परिवार के 4 चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में युवकों के शव बुरी तरह से क्षतविक्षत हो गए. 

चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर 5 युवक घर जा रहे थे. घटना में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक युवक घायल हुआ है. इसका संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. ये सभी मृतक जेरूका गांव के रहने वाले हैं. इसमें चार युवक एक ही परिवार के हैं, जबकि एक युवक पड़ोसी है. मृतकों में शिव बहादुर साकेत, आशीष साकेत, सागर साकेत और आशिक साकेत हैं. जबकि शनि साकेत गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Advertisement

उधर, अवैध उत्खन का मुद्दा उठाते हुए मौके पर जाम लगा दिया है.  आरोप है कि अवैध उत्खन के चलते सड़क में डंपर तेज रफ्तार में दौड़ते हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासन का अमला स्थानीय लोगों को समझाइश देने में जुटा हुआ है, लेकिन स्थानीय मानने के लिए तैयार नहीं हैं. वह डंपर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement