Advertisement

MP: घने कोहरे के कारण हुआ भीषण हादसा, 3 लोगों की मौत, चार घायल

Road Accident: भीषण सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त कार. दुर्घटनाग्रस्त कार.
रावेंद्र शुक्ला
  • अनूपपुर ,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में वेंकटनगर-जैतहरी मुख्य मार्ग लपटा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, वेंकटनगर की ओर से जा रहे वाहन क्रमांक MP-65-GA-2764 (छोटा हाथी) की ट्रक (MP-65-H-0296) से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में प्रवीण अग्निहोत्री (45 वर्ष) वार्ड नं-7, मोहम्मद सलीम (50 वर्ष) वार्ड-8 शामिल हैं. दोनों जैतहरी के निवासी थे. साथ ही 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.  

चार बारातियों की मौत 

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां इलाके में भी हादसा हो गया. दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरे एक वाहन के रास्ते में खड़े ट्रक से जा टकराने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. 

दरअसल, हरियाणा के पलवल स्थित औरंगाबाद दिघोट गांव से मथुरा के छाता इलाके के उमराया गांव में मंगलवार रात बारात आई थी. बारात में आये करीब 15 लोग रात लगभग 11 बजे एक टैम्पो ट्रैवलर गाड़ी में सवार होकर कोसीकलां के निकट से दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लौट रहे थे. इसी बीच, उनका वाहन रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा टकराया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पुलिस ने अकबरपुर स्थित केडी मेडिकल कॉलेज एवं अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया. कुछ घायलों को उनके परिजन अपने साथ पलवल ले गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement