Advertisement

MP: ऑटो में सवार होकर बागेश्वर धाम जा रहे थे 13 लोग, भीषण हादसे में 7 की मौत, 6 घायल

MP News: बागेश्वर धाम जा रहे भक्तों से भरी टैक्सी ट्रक में पीछे से जा टकराई. इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हुए हैं.

भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत, 6 लोग घायल. भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत, 6 लोग घायल.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक ऑटो-रिक्शा ने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस घटना में सालभर के बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल रेफर करवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

जिले के एसपी अगम जैन ने बताया, यह दुर्घटना सिविल लाइन थाना इलाके में उस समय हुई, जब रिक्शा ( UP 95 AT 2421) सुबह करीब 5 बजे खजुराहो-झांसी राजमार्ग पर बागेश्वर धाम की ओर जा रहा था. ऑटो-रिक्शा में 13 लोग सवार थे और झांसी-खजुराहो मार्ग पर एक ट्रक (PB 13 BB 6479) से टकराने के बाद उनमें से 7 की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए. 

पुलिस कप्तान ने बताया कि ऑटो सवार महोबा (उत्तर प्रदेश) से छतरपुर में बागेश्वर धाम जा रहे थे. वहीं, एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, सीएनजी से चलने वाला ऑटो-रिक्शा खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आगे के इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया है. 

Advertisement

मृतकों की पहचान ऑटोरिक्शा ड्राइवर प्रेम नारायण (46), एक वर्षीय आसमा, जनार्दन यादव (45), मनु श्रीवास्तव (25), गोविंद श्रीवास्तव (35) और नन्नी बुआ (42) और लालू (उम्र ज्ञात नहीं) के रूप में हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement