Advertisement

'करप्शन' के पन्नों की माला डाली और रेंगता हुआ कलेक्टर ऑफिस पहुंचा शख्स, फिर जनसुनवाई में सिर पर रख ली चप्पल

वीडियो में प्रजापत जिला कलेक्टरेट के परिसर के अंदर सड़क पर कागजों की एक माला लटकाए हुए दिखाई दे रहा है. उसका दावा है कि ये कागज उसके पैतृक गांव कांकरिया के सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं.

कलेक्टरेट परिसर में प्रदर्शनकारी मुकेश प्रजापत. कलेक्टरेट परिसर में प्रदर्शनकारी मुकेश प्रजापत.
आकाश चौहान
  • नीमच ,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

मध्यप्रदेश के नीमच में एक शख्स ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. उसने भ्रष्टाचार के मामले में एक गांव के सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपने गले में दस्तावेजों की एक माला लटकाकर सड़क पर लोटकर प्रदर्शन किया. 'लोटकर' किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद नीमच के जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने शिकायत की नए सिरे से जांच करने का निर्देश दिया. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर मुकेश प्रजापत नाम के प्रदर्शनकारी व्यक्ति का एक वीडियो सामने आया और राज्य कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया मंच 'x' के अपने आधिकारिक हैंडल पर क्लिप को साझा किया.

वीडियो में प्रजापत जिला कलेक्टरेट के परिसर के अंदर सड़क पर कागजों की एक माला लटकाए हुए दिखाई दे रहा है. उसका दावा है कि ये कागज उसके पैतृक गांव कांकरिया के सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं.

प्रजापत ने बाद में बताया कि वह पिछले छह से सात वर्षों से अपनी शिकायतें बता रहे हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

एसडीएम ममता खेड़े ने कहा कि प्रजापत एक सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच पहले ही कर ली है. खेड़े ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर नए सिरे से जांच की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि हर मंगलवार को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर कार्यालय के परिसर में जन सुनवाई आयोजित की जाती है, जहां वरिष्ठ अधिकारी नागरिकों द्वारा उठाई गई शिकायतों पर गौर करते हैं.

इससे पहले जुलाई में मंदसौर जिले में एक बुजुर्ग किसान ने कलेक्टर कार्यालय के फर्श पर लोटते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन ने जमीन हड़पने की उनकी शिकायत का समाधान नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement