
मध्य प्रदेश के रीवा शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. शहर में जयस्तंभ चौक के पास कबाड़ी मोहल्ले में एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु का शव अपने दांतों में दबाए सड़क पर घूमता नजर आया. इस हैरान करने वाले दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक कुत्ते का पीछा करते हुए मोबाइल से रिकॉर्डिंग करते दिखे, लेकिन किसी में भी शव को छुड़ाने की हिम्मत नहीं दिखी. यह शव कुत्ते को कहां से मिला और किसका है, इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
दरअसल, यह शर्मनाक घटना जयस्तंभ चौक के पास उस वक्त सामने आई, जब कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए सड़क पर इधर-उधर घूम रहा था. चश्मदीदों के अनुसार, शव ज्यादा पुराना नहीं लग रहा था. कुछ युवकों ने कुत्ते के पीछे दौड़ लगाई और वीडियो बनाया, लेकिन कोई भी कुत्ते से शव छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. लोग तमाशबीन बनकर यह दृश्य देखते रहे. इलाके में अस्पताल और नर्सिंग होम की मौजूदगी के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने नवजात के शव को गुपचुप तरीके से फेंक दिया होगा, जो कुत्ते के हाथ लग गया.
वीडियो के वायरल होने के बाद रीवा पुलिस हरकत में आई. SP विवेक सिंह ने इसे दुखद घटना करार देते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया है. शव की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
SP ने कहा, "हम सभी संभावित सुरागों की जांच कर रहे हैं ताकि इस घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा जा सके और उन पर कार्रवाई की जा सके."
कयास और सवाल
शहर में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. लोगों का मानना है कि अस्पतालों के आसपास शव मिलना संदेह पैदा करता है. क्या यह किसी अवैध गर्भपात या नवजात को छोड़ने की साजिश का नतीजा है?
पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच में जुटी है. चश्मदीदों का कहना है कि कुत्ते के मुंह में शव देखकर लोग सकते में आ गए, लेकिन कोई आगे बढ़कर मदद करने को तैयार नहीं हुआ.