Advertisement

शौक बड़ी चीज है! चायवाले ने मोपेड खरीदने के लिए ₹50 हजार का लोन लिया, ₹40 हजार जुलूस पर फूंके

MP News: साइकिल से चाय बेचने वाले मुरारी ने नई मोपेड को शोरूम से घर तक ले जाने के लिए किराए की क्रेन और बग्गी मंगवाई थी. इसके साथ ही डीजे और डोल भी भाड़े पर लाया. इन सबका खर्चा 60 हजार रुपए हुआ. जबकि मोपेड खरीदने के लिए 20,000 के डाउन पेमेंट किया. 

क्रेन पर लादकर घर ले गया मोपेड. क्रेन पर लादकर घर ले गया मोपेड.
aajtak.in
  • शिवपुरी ,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दिखावा पसंद एक शख्स ने 72 हजार रुपए की मोपेड गाड़ी खरीदी और 40 हजार रुपए उसे घर तक लाने में खर्च कर डाले. 

शहर के चौक-चौराहों पर साइकिल से फेरी लगाकर चाय बेचने वाले मुरारी ने रविवार को नई मोपेड खरीदी. इसकी ऑन रोड कीमत करीब 72 हजार रुपए पड़ी. इसके लिए 20000 हजार रुपए का डाउन पेमेंट किया और बाकी का लोन लिया. 

Advertisement

ताज्जुब की बात यह रही कि मोपेड को शोरूम से घर तक ले जाने के लिए मुरानी ने किराए की क्रेन और बग्गी मंगवाई थी. इसके साथ ही डीजे और डोल-नगाड़े समेत डांसर्स भी भाड़े पर लाया. इन सबका खर्चा करीब 40 हजार रुपए हुआ. देखें Video:- 

12 हजार 500 के मोबाइल पर खर्चे 25000
इससे करीब 2 साल पहले चायवाले मुरारी ने 12 हजार 500 रुपए का एक मोबाइल फोन खरीदा था. इस मोबाइल को वह ढोल-नगाड़े बजवाते हुए अपने घर तक ले गया था. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि मोबाइल के जुलूस में मुरारी ने करीब 25000 रुपए खर्च कर डाले थे.     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement