Advertisement

जब एक ही कुएं में गिर गए जंगली सूअर और बाघ, Video देखिए फिर क्या हुआ

MP News: वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू के लिए गांव में इस्तेमाल होने वाली खटिया कुएं में क्रेन की मदद से डाली और बारी बारी से बाघ व सूअर को बाहर निकाला.  फिलहाल बाघ और जंगली सूअर दोनों जीवित हैं.

एक ही कुंए में जंगली सूअर और बाघ. एक ही कुंए में जंगली सूअर और बाघ.
पुनीत कपूर
  • सिवनी ,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी में शिकार का पीछा करते हुए एक बाघ कुएं में गिर गया. सुबह गांव के लोगों ने खेत में बने कुएं में जंगली जानवरों को तैरते देखा तो वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. पानी में गिरे बाघ और जंगली सूअर को क्रेन और खाट की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया.
 
घटना कुरई ब्लॉक के पिपरिया हरदुली गांव की है. ये पूरा इलाक़ा पेंच टाइगर रिज़र्व के बफ़र जोन में आता है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू के लिए गांव में इस्तेमाल होने वाली खटिया कुएं में क्रेन की मदद से डाली और बारी बारी से बाघ व सूअर को बाहर निकाला. फिलहाल बाघ और जंगली सूअर दोनों जीवित हैं.

Advertisement

 

पेंच टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया, शिकार करते हुए बाघ कुएं में गिर गया, जब खेत के मालिक ने बाघ और सूअर को देखा तो हमें सूचना दी.

वन अधिकारी ने बताया, रेस्क्यू के दौरान पहले एक खटिया कुएं में डाली गई, जब बाघ और सूअर दोनों खटिया पर आकर बैठ गए तो एक पिंजरा डालकर बाघ का रेस्क्यू किया गया और फिर छोटा पिंजरा डालकर सूअर का रेस्क्यू किया गया. बाघ को रानी दुर्गावती टाइगर रिज़र्व में कॉलर लगाकर छोड़ा जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement