Advertisement

अयान, रियान, आजाद, हर्षित... कितने बॉयफ्रेंड हैं तेरे? बात बंद की तो सनकी ने युवती के पेट में घोंपे चाकू और गिनवाने लगा नाम

Crime News: खून से लथपथ युवती तड़पती रही. इसी दौरान सिरफिरा युवक खड़े होकर चिल्लाता रहा, 'प्यार करके धोखा देती है... हमारा पैसा खाती हैं... इसने मुझको प्यार करके छोड़ दिया... कितने बॉयफ्रेंड हैं तेरे अयान, रियान, आजाद, हर्षित.'' 

घटनास्थल पर हाथ में चाकू लेकर चिल्लाता आरोपी. घटनास्थल पर हाथ में चाकू लेकर चिल्लाता आरोपी.
आकाश चौहान
  • नीमच ,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

मध्यप्रदेश के नीमच शहर में दिनदहाड़े चाकूबाजी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक सिरफिरे युवक ने अपनी पहचान की युवती पर तीन से चार बार चाकू से वार कर दिए. इसके बाद मौके पर ही खड़ा रहकर तड़पती युवती की तरफ इशारा करके कहता रहा कि यह प्यार में धोखा दे रही थी. वहां मौजूद लोग भी पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे. सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को जिला अस्पताल ले गई. फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. 

Advertisement

दरअसल, शहर की गांधी वाटिका के समीप केसरपुरा निवासी कुलदीप वर्मा नामक युवक ने नीमच शहर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती पर चाकू से वार कर दिए. खून से लथपथ युवती तड़पती रही. इसी दौरान सिरफिरा युवक खड़े होकर चिल्लाता रहा, 'प्यार करके धोखा देती है... हमारा पैसा खाती हैं... इसने मुझको प्यार करके छोड़ दिया... कितने बॉयफ्रेंड हैं तेरे अयान, रियान, आजाद, हर्षित.'' 

राहगीरों ने घटना की सूचना दी तो कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को अपने साथ जिला अस्पताल ले आई. जहां पर युवती का इलाज चल रहा है. वहीं, घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ की जा रही है. 

कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है, क्योंकि आरोपी वीडियो में प्यार में धोखा खाने की बात कहता दिखाई दे रहा है. हालांकि, होश में आने के बाद युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे. इसके बाद ही पता लग पाएगा कि मामला प्यार का है या एकतरफा प्यार का. पुलिस मामले में जुटी हुई है. 

Advertisement

मदद की जगह वीडियो बनाते रहे लोग 
हैरान की बात यह रही कि लोग मौके पर चाकू मारने की घटना का वीडियो बनाते रहे, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. वहीं, घटना में घायल युवती दर्द से तड़पती रही लेकिन कोई उसकी मदद करने के बजाए पुलिस को कॉल लगाते रहे और वीडियो रिकॉर्ड करते रहे.   

NSUI विंग का कॉलेज अध्यक्ष रह चुका आरोपी 
केसरपुरा गांव का निवासी 21 वर्षीय कुलदीप वर्मा ज्ञानोदय कॉलेज में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) विंग का कॉलेज अध्यक्ष भी रह चुका है. दावा है कि वह नयागांव सैफी की रहने वाली 19 साल की युवती से प्यार करता था. दोनों स्कूल के दिनों से फ्रेंड रहे हैं लेकिन अब युवती ने बात करनी बंद कर दी तो मामला जान लेने तक पहुंच गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement