Advertisement

फौजी की बेटी ने मांगी ऑनलाइन गेम की ID और चेंज कर दिया पासवर्ड, सनकी लड़के ने घर जाकर फूंक दी कार

Crime News: फौजी की बेटी ने बबलू खेमरिया से उसकी आईडी ले ली थी और पासवर्ड भी ले लिया था. फिर उसकी आईडी का पासवर्ड चेंज कर दिया. बबलू ने जब अपनी आईडी का पासवर्ड मांगा, तो युवती ने पासवर्ड देने से इनकार कर दिया.

कार जलाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद. कार जलाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर ,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

ऑनलाइन गेम को लेकर उपजे विवाद के बाद एक सनकी युवक ने अपने ही इलाके में रहने वाले एक फौजी की कार में आग लगा दी. सनकी युवक का फौजी की बेटी से ऑनलाइन गेम की आईडी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक ने आधी रात के वक्त फौजी के घर के बाहर खड़ी कार को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. पुलिस ने फौजी की पत्नी की शिकायत पर से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 

Advertisement

दरअसल, महाराजपुरा इलाके के महालक्ष्मी नगर में रहने वाले एक फौजी तिब्बत सीमा पर पदस्थ हैं. ग्वालियर में उनके घर पर उनकी पत्नी और उनकी बेटी रहती है. फौजी की बेटी ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलती है, जबकि महालक्ष्मी नगर में ही रहने वाला बबलू खेमरिया भी लंबे समय से ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेल रहा है. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बबलू खेमरिया इस गेम में अब तक लाखों रुपए खर्च कर चुका है. फौजी की बेटी ने बबलू खेमरिया से उसकी आईडी ले ली थी और पासवर्ड भी ले लिया था. फिर उसकी आईडी का पासवर्ड चेंज कर दिया. बबलू ने जब अपनी आईडी का पासवर्ड मांगा, तो युवती ने पासवर्ड देने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. 

यह विवाद इतना बढ़ गया कि फौजी की बेटी ने थाने में बबलू खेमरिया के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज करवा दिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, तो वह कोर्ट से भी भाग गया था. इस बात की एफआईआर भी इंदरगंज थाने में दर्ज है. 

Advertisement

ऑनलाइन गेम के आईडी पासवर्ड से शुरू हुई यह दुश्मनी फौजी की कार को जलाने तक पहुंच गई. सनकी बबलू मंगलवार की रात को फौजी के घर के बाहर पहुंचा और यहां उनकी स्विफ्ट कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगाने की पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. देखें Video:- 
 

महाराजपुरा थाना पुलिस ने फौजी की पत्नी की शिकायत पर बबलू खेमरिया के खिलाफ धारा 435 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement