Advertisement

MP: सड़क हादसे के बाद अचानक टवेरा में लगी आग, एक जिंदा जला, दो युवकों ने कूदकर बचाई अपनी जान

MP News: सिवनी-मालवा के कोटालाखेडी के पास टवेरा गाड़ी एक कार से टकराने के बाद सड़क के नीचे उतर गई और अचानक से आग की लपटों में घिर गई. आग लगने से कार में सवार एक युवक जिंदा जल गया.

आग से धधकती हुई टवेरा गाड़ी. आग से धधकती हुई टवेरा गाड़ी.
पीताम्बर जोशी
  • नर्मदापुरम ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भयानक सड़क हादसा हो गया. सिवनी-मालवा के कोटालाखेड़ी के पास टवेरा गाड़ी एक कार से टकराने के बाद सड़क के नीचे उतर गई और अचानक से आग की लपटों में घिर गई. आग लगने से कार में सवार एक युवक जिंदा जल गया. वहीं, दो युवकों ने कार से बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई. दोनों घायल युवकों वंश राठौर और सूरज धनगर को सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

सिवनी मालवा थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया कि भोपाल से सिवनी-मालवा लौट रही एक कार सड़क पर तेज के रफ्तार टवेरा वाहन से टकरा गई. इसस अनियंत्रित होकर टवेरा सड़क से नीचे उतर गई और कोई कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी में आग लग गई.  

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक अवतार सिंह बुरी तरह फंस गया और निकलने की जद्दोजहद करता रहा, लेकिन तब तक आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जबकि कार में सवार दो युवक वंश राठौर और सूरज धनगर जैसे-तैसे गेट खोलकर नीचे कूद गए. हालांकि, दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए.

सड़क से नीचे उतरने के बाद अचानक कार में लगी आग.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में लगी आग बुझाई, लेकिन तब तक गाड़ी में फंसे अवतार सिंह की जलकर मौत हो चुकी थी. वहीं, बाहर घायल अवस्था में गिरे दोनों युवकों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सिवनी मालवा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. 

Advertisement

पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल हादसे की जांच जारी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement