Advertisement

जेल में पनपी दुश्मनी... शराब पार्टी के बहाने युवक की नहर में डुबोकर हत्या, पैसों के लेन-देन में विवाद

Crime News: मनोहर जमानत और लोकेश पेरोल पर जेल से बाहर आ गए. बाहर आकर भी दोनों में मेलजोल बना रहा, लेकिन जेल में रहते हुए लोकेश ने मनोहर से संरक्षण के लिए 5 हजार रुपये मांगे थे, जो मनोहर ने नहीं दिए. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनातनी थी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
अनुज ममार
  • नरसिंहपुर ,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां जेल में हुई दोस्ती ने खूनी मोड़ ले लिया. दोस्ती की शुरुआत जेल में हुई और खत्म हुई नहर में एक युवक की लाश के साथ.

मामला नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना इलाके का है. जहां सिमरिया गेट के पास हरेर्री नहर में एक 20 वर्षीय युवक मनोहर ठाकुर का शव नग्न अवस्था में मिला. लेकिन मुगवानी थाना पुलिस जांच में जो कहानी सामने आई, वो चौंकाने वाली है. 

Advertisement

दरअसल, मनोहर और आरोपी लोकेश बरुआ की दोस्ती जबलपुर सेंट्रल जेल में हुई थी. मनोहर चोरी के मामले में तो लोकेश हत्या के आरोप में जेल में बंद था.

मनोहर जमानत और लोकेश पेरोल पर जेल से बाहर आ गए. बाहर आकर भी दोनों में मेलजोल बना रहा, लेकिन जेल में रहते हुए लोकेश ने मनोहर से संरक्षण के लिए 5 हजार रुपये मांगे थे, जो मनोहर ने नहीं दिए. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनातनी थी.

पुलिस के मुताबिक, बीते सोमवार की रात लोकेश ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने मनोहर को साथ ले जाकर शराब पिलाई और नहर में डुबोकर हत्या कर दी. हत्या के बाद लोकेश खुद मनोहर के घर गया और बाइक, चाबी व मोबाइल लौटा आया. जब घरवालों ने मनोहर के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करता रहा.

Advertisement

परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने लोकेश को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तब मनोहर ने सब कुछ बताया दिया.

एसडीओपी भावना मरावी ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि एक युवक का शव नहर में मिला है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते हत्या की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
 
फिलहाल गोटेगांव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement