Advertisement

मोबाइल चोरी की शिकायत करने गया था फरियादी, पुलिस थाने के बाहर से Bike भी हो गई पार

Crime News: परेशान फरियादी दोबारा थाने के अंदर गया और फिर अपने मोबाइल के अलावा बाइक चोरी का आवेदन देकर आया. फरियादी का आरोप है कि पुलिस ने अब तक न तो मोबाइल और न ही बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखने समेत तलाशने में कोई गंभीरता दिखाई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पंकज शर्मा
  • राजगढ़,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

MP News: राजगढ़ जिले के पचोर में चोरों ने पुलिस को तगड़ी चुनौती दे डाली. कानून से बिल्कुल खौफ न खाते हुए बदमाशों ने पहले एक शख्स का मोबाइल पार कर दिया. जब फरियादी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने गया तो थाने के बाहर खड़ी उसकी बाइक भी शातिर बदमाश ले भागे. अब पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.    
 
जिले के पचोर कस्बे की यह घटना बता रही है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं. शायद तभी जेडी मार्केट स्थित शराब ठेके के सामने से सुनील तोमर नामक शख्स का मोबाइल किसी ने जेब से निकाल लिया. इसी बीच कुछ लोगों ने फरियादी को मोबाइल चोरी की सूचना पुलिस थाने में देने के लिए बोला. 

Advertisement

इस बीच घटनास्थल से ही फरियादी सुनील तोमर एक अज्ञात व्यक्ति को अपनी बाइक पर बैठाकर थाने पहुंचा. अपनी बाइक को थाने के बाहर खड़ा करने के बाद अंदर पहुंचा. वहां पर पदस्थ पुलिस अधिकारी ने मोबाइल चोरी के बारे में आवेदन लिखने की बात कही. आवेदन देने के बाद फरियादी जब बाहर आया तो उस बीच वहां से उसकी बाइक और साथ आया अज्ञात शख्स दोनों ही नहीं दिखाई दिए. 

थाने के बाहर से बाइक चोरी.

परेशान फरियादी सुनील दोबारा थाने के अंदर गया और फिर अपने मोबाइल के अलावा वाहन चोरी का आवेदन देकर आया. घटना बीते माह के आसपास की बताई जा रही है. फरियादी सुनील का आरोप है कि पुलिस ने अब तक न तो मोबाइल और न ही बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखने समेत तलाशने में कोई गंभीरता दिखाई.

Advertisement

उधर, इस मामले में पचोर पुलिस थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि मामला जांच में है और चोरी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल की तलाश जारी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement