Advertisement

इंडिया टीम की जीत पर आतिशबाजी बनी मौत की वजह: 25 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या, मां घायल

ICC Champions Trophy में टीम इंडिया की जीत के चलते आतिशबाजी कर रहे 25 साल के युवक की बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना में बीच-बचाव करने आई मृतक की मां भी घायल हो गई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

MP News: इंदौर शहर में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ. नया बसेरा इलाके में आतिशबाजी कर रहे 25 साल के युवक की कुछ बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना में बीच-बचाव करने आई मृतक की मां भी घायल हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, पेशे से कैटरिंग का काम करने वाला महेश बामनिया भारतीय क्रिकेट टीम की ICC चैंपियन्स ट्रॉफ़ी जीत की खुशी में अपने घर के पास आतिशबाजी कर रहा था. इसी दौरान पड़ोस के सूरज, आशू उर्फ आशुतोष और राम नामक युवकों से उसका विवाद हो गया. आतिशबाजी से नाराज इन बदमाशों ने महेश पर चाकुओं से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल महेश को परिजन एमवाय अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हमले के दौरान महेश की मां ने बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी चोटिल हो गईं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया, "हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आतिशबाजी के बाद नारे लगाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक की हत्या कर दी गई. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं." 

Advertisement

पुलिस ने मर्ग कायम कर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है. यह घटना इलाके में तनाव का कारण बन गई है. परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement