
भोपाल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. करीब 9 माह से गायब 16 साल की एक नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला. लड़की ने घर से निकलने के बाद परिजनों को मैसेज कर बताया था कि वह नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही है. इसके बाद वह गायब हो गई थी.
पुलिस ने लड़की को हर जगह तलाशा, पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. घटना के 9 माह बाद अब पुलिस ने उस लड़की को ढूंढ निकाला.
दरअसल, जब लड़की की मां ने बेटी का आधार कार्ड बनवाया था, तब उसमें अपना मोबाइल नंबर दिया था. पिछले दिनों लड़की की मां के फोन पर उनकी बेटी के आधार कार्ड अपडेट का मैसेज आया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
उधर, लड़की ने अपने फोन से सिम निकाल दिया था. मगर, वह अपना पुराना फोन यूज कर रही थी, इसके बाद पुलिस ने आईएमआईआई नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस की और लड़की तक पहुंच गई.
पुलिस ने बताया कि नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपी पेशे से इंजीनियर है, लेकिन वह असम में एक कपड़े की दुकान में काम कर रहा था. पुलिस ने लड़की के साथ आरोपी को भी हिरासत में लेकर भोपाल ले आई है, जहां से उसको जेल भेज दिया गया. आरोपी की उम्र 32 साल है और वह उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है.
कामाख्या मंदिर में की शादी
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि एक डेटिंग ऐप के जरिए उत्तर प्रदेश के रहने वाले शादीशुदा युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. इसके बाद वॉइस कॉलिंग से दोनों की बातचीत होने लगी. इसके बाद युवक ने उसे प्रपोज किया और अपने साथ असम ले गया. दोनों कामाख्या देवी मंदिर गए. उसे माला पहना दी फिर दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे.
आधार कार्ड में उम्र बढ़वाना चाह रही थी
पुलिस ने बताया कि लड़की अभी भी नाबालिग है. वह आधार कार्ड में उम्र बढ़वाना चाह रही थी. इसके लिए उन्होंने आधार कार्ड में अपडेट कराने के लिए आवेदन किया था. आधार कार्ड में लड़की की मां का नंबर अपडेट था, जिसकी वजह से वह पकड़ी गई.
विशेष पुलिस टीम गठित कर और ऊर्जा महिला डेस्क की महिला अधिकारी की मदद से गुवाहाटी से नाबालिग को सकुशल वापस लाया गया.
भागने के लिए बनाया सुसाइड का बहाना
दरअसल, एक जून 2022 को गोविंदपुरा थाना इलाके से 16 साल की नाबालिक लड़की अपने घर से बिना बताए निकल गई थी. उसने अपने माता-पिता को नर्मदा नदी में डूबकर आत्महत्या करने की जानकारी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी थी और सिम निकालकर फेंक दी थी. पुलिस को भी लड़की की आखिरी लोकेशन इटारसी में मिली थी. तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था.
भोपाल आने ने इनकार करती रही नाबालिग
हेड कांस्टेबल सोनिया पटेल ने बताया कि जब हम लड़की को लेने पहुंचे, तो लड़की ने भोपाल जाने से साफ मना कर दिया. हम उसे काफी समझा-बुझाकर भोपाल लेकर आए. यहां आने के बाद हमने उसको बताया कि जिस लड़के के साथ वह रही है, वह पहले से दो बच्चों का बाप है.