Advertisement

जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो पर पलटा ट्रक, तीन बच्चे समेत 7 की मौत

जबलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 के करीब घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ऑटो पर पलट गया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • जबलपुर ,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिले से करीब 70 किलोमीटर दूर चरगंवा में मजदूरों से भरे ऑटो पर ट्रक पलट गया. इस हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई. इनमें दो पति-पत्नी और एक दंपती का 3 साल का बच्चा भी है. यह घटना बुधवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास की है. इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर लंबा जाम लगा दिया. 

Advertisement

यह दुर्घटना जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र में स्थित सिहोरा-मझगवां रोड पर हुई. जानकारी के मुताबिक एक ऑटो सवारियों को लेकर जबलपुर की तरफ से आ रहा था. तभी रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक, ऑटो पर पलट गया और कई लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेस मौके पर पहुंची घायल को अस्पताल पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि बुधवार शाम जबलपुर जिले में एक डंपर ट्रक और एक ऑटो के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई तथा 10 लोग घायल हो गए. मृतकों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा घायलों में छह पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं. यह घटना सिहोरा-मझगवां रोड पर हुई. सभी मृतक और घायल पड़ोसी गांव प्रतापपुर के रहने वाले थे. घायलों को सिहोरा अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए सीएम कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और सड़क दुर्घटना निधि से 15-15 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. वहीं, विधायक निधि से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये तात्कालिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे और संबल योजना की स्थिति में 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि अलग से दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement