Advertisement

MP: गोपद नदी में पिकनिक के दौरान हादसा, डॉक्टर की मौत और लड़की लापता

सिंगरौली के गोपद नदी में रविवार को पिकनिक के दौरान एक डॉक्टर की डूबने से मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय लड़की लापता है. यह घटना लंघाडोल थाना क्षेत्र के देउरदा घाट पर हुई, जहां एनसीएल के तीन डॉक्टर अपने परिवारों के साथ पिकनिक मना रहे थे.

(AI-जनरेटेड इमेज). (AI-जनरेटेड इमेज).
aajtak.in
  • सिंगरौली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार को गोपद नदी में पिकनिक के दौरान एक डॉक्टर की डूबने से मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय एक लड़की लापता है.  यह घटना लंघाडोल थाना क्षेत्र के देउरदा घाट पर हुई, जहां एनसीएल के तीन डॉक्टर और दो अधिकारी अपने परिवारों के साथ पिकनिक मना रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर लंघाडोल पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गोपद नदी में हुई, जहां तीन डॉक्टर अपने परिवारों के साथ पिकनिक मनाने गए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार वर्मा ने कहा कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के तीन डॉक्टर और दो अधिकारी अपने परिवारों के साथ देउरदा घाट पर पिकनिक मनाने गए थे.

ये भी पढ़ें- MP में रिश्वतखोरों पर CBI का बड़ा एक्शन, सिंगरौली में मिला नोटों का अंबार

अधिकारी ने कहा कि पूर्व एनसीएल डॉक्टर प्रवीण मुंडा की बेटी गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. यह देख उसके पिता और दो अन्य डॉक्टर हरीश सिंह और डीजे बोरा ने उसे बचाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वे सभी डूबने लगे और आसपास के लोगों ने डीजे बोरा और प्रवीण मुंडा को बचा लिया. वर्मा ने कहा कि डॉक्टर हरीश सिंह डूब गए.

Advertisement

लापता लड़की की तलाश जारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार वर्मा ने आगे कहा कि बाद में डॉक्टर हरीश सिंह का शव बाहर निकल कर तैरने लगा. इसके बाद शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया. वहीं, लड़की अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है. जल्द ही से भी बरामद कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement