Advertisement

MP: 200 पुलिसकर्मियों ने तलाशा, ड्रोन की ली मदद, सादे कपड़ों में जंगल में घुसी पुलिस, पकड़ा गया रेप का आरोपी

हरदा में 5 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को पिछले 6 दिनों से करीब 200 पुलिसकर्मी तलाश रहे थे. रविवार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जंगल में छुपा है. सूचना मिलते ही पुलिस सादी वर्दी में जंगल में घुसी और आरोपी को पकड़ लिया. इसी दौरान आरोपी ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खाया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
लोमेश कुमार गौर
  • हरदा ,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी को 6 दिन बाद पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन गिरफ्तारी से पहले आरोपी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल रेफर किया गया. पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. 
 
बता दें, जिले में 5 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को पिछले 6 दिनों से करीब 200 पुलिसकर्मी तलाश रहे थे. रविवार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रहटगांव थाना क्षेत्र के जंगल में छुपा है. सूचना मिलते ही पुलिस सादी वर्दी में जंगल में घुसी और आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पकड़े जाने की खबर मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी दौरान आरोपी ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खाया है.

Advertisement

रेप के आरोपी ने खाया जहर 

एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी. प्रशासन ने पुलिस का सहयोग किया और नाइट विजन और थर्मल इमेज ड्रोन कैमरे की व्यवस्था कराई. जंगल में तीन दिनों से ड्रोन कैमरे की मदद से घने जंगलों में रात-दिन अपराधी की खोज की गई. लोकेशन के हिसाब से पुलिस की एक टीम को सादे कपड़ों में जंगल में भेजा गया और आरोपी को पकड़ लिया. 

पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

बता दें, आरोपी कुरकुरे दिलाने के बाहने से बच्ची को सुनसान जगह पर ले गया था. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया था. आरोपी खंडवा जिले का रहने वाला है और पीड़िता के गांव मेहमान बनकर आया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement