Advertisement

'हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे..', मगर Adipurush में तो हनुमान जी ऐसे नहीं, नरोत्तम मिश्रा ने दी डायरेक्टर को चेतावनी

Adipurush News: प्रभास और कृति सेनन स्टारर मूवी 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज होते ही कंस्ट्रोवर्सी बढ़ गई है. मूवी में रावण के लुक को लेकर आलोचना की जा रही है तो अब हनुमान जी को भी अलग रूप-रंग में दिखाने पर मेकर्स घिरते नजर आ रहे हैं. MP के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने दृश्यों को हटाने की चेतावनी दी है.

Adipurush पर छिड़ा विवाद. Adipurush पर छिड़ा विवाद.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी आदिपुरुष (Adipurush) का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया है. फिल्म के टीजर में प्रभास और कृति सेनन को राम और सीता के रोल में पसंद किया जा रहा है, लेकिन रावण के रोल में दिख रहे सैफ अली खान और हनुमान बने देवदत्त गजानन नागे के लुक को लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही है. मध्य प्रदेश के गृह और कानून मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी आदिपुरुष को लेकर भड़क गए हैं. उन्होंने डायरेक्टर को कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.  

Advertisement

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने Aajtak से बातचीत में कहा, मैंने आदिपुरुष का टीज़र देखा है. सच में उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं. हमारे भगवानों का ऐसा चित्रण नहीं करना चाहिए. हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया गया है, वो अच्छा नहीं है .

मिश्रा ने आगे कहा, अब हनुमान जी के अंगवस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं जबकि हनुमान चालीसा में लिखा है- 'कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे कांधे मूंज जनेऊ साजे' यानी हनुमान जी के वस्त्रों तक का जिक्र है, लेकिन यह इन्होंने हनुमान जी को क्या पहना दिखाया है?

गृहमंत्री मिश्रा ने फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा और कहा कि हर बार इनको हमारे ही भगवान क्यों दिखते हैं? किसी और के भगवान पर यह क्यों नहीं बनाते? है हिम्मत?

डायरेक्टर से आपत्तिजनक सीन हटाने को कहा

Advertisement

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत को पत्र लिखकर कहा- मेरे संज्ञान में आपकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष का टीजर आया है. इसमें भारतीय धार्मिक आस्थाओं के प्रतीकों का चित्रण जिस तरह से किया गया है, उस पर जन सामान्य को आपत्ति होना स्वाभाविक है.

गृहमंत्री ने लिखा कि किसी भी फिल्म निर्माता से हमारे आराध्य भगवानों का इस तरह से चित्रण करने की उम्मीद नहीं की जाती है. टीजर को देखकर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होना स्वाभाविक हैं. मेरा आपसे आग्रह है कि बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म में इस तरह के चित्रण को हटा दें और भविष्य में इस तरह की गलती न हो इसका ध्यान रखें.

'गलत दिखाएंगे तो बोलूंगा'

जब नरोत्तम मिश्रा ने पूछा गया कि आखिर बॉलीवुड उनके निशाने पर क्यों रहता हैं? जवाब में गृहमंत्री बोले- ''अब मेरे कहने से थोड़ी वह ऐसी फिल्में बनाते हैं? मैं थोड़े ही बोलता हूं. अब गलत दिखाएंगे तो बोलूंगा न.''

विवाद की वजह

'आदिपुरुष' के किरदारों के लुक ही नहीं, बल्कि वीएफएक्स को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है. सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि फिल्म के टीजर में सिर्फ नीले और काले रंग ही नजर आ रहे हैं. इसकी तुलना हॉलीवुड की हॉरर मूवीज से की जा रही है. ट्रोल्स रावण के विमान (पुष्पक) और उसकी हेयरस्टाइल को लेकर भी फिल्म मेकर्स को आड़े हाथों ले रहे हैं.  

Advertisement

बता दें कि आदिपुरुष फिल्म हिंदी समेत सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं में अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रभास को भगवान श्रीराम और कृति सेनन को माता सीता के रूप में दिखाया गया है. जबकि इस मूवी में रावण का रोल सैफ अली खान, लक्ष्मण की भूमिका सनी सिंह निभा रहे हैं और हनुमान के किरदार में देवदत्त नागे दिखेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement