Advertisement

युवक को किडनैप कर चटवाए तलवे, पेशाबकांड के बाद MP का एक और वीडियो आया सामने

ग्वालियर जिले की डबरा तहसील का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ युवक एक लड़के साथ चलती कार में मारपीट कर रहे हैं और अपने तलवे चटवा रहे हैं. पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

चलती कार में युवक से मारपीट (Screen Shot). चलती कार में युवक से मारपीट (Screen Shot).
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

एमपी के सीधी में हुए पेशाबकांड के बाद अब ग्वालियर जिले में युवक से तलवे चटवाने का मामला सामने आया है. युवक को किडनैप करने के बाद उसके साथ कार में मारपीट की गई और तलवे चटवाए गए. कार में युवक के साथ होती मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी और फरियादी दोनों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि पुलिस ने वीडियो की पुष्टि कर दी है.

Advertisement

दरअसल, मामला जिले की डबरा तहसील का बताया जा रहा है. कुछ लोगों ने लड़के को किडनैप कर लिया और फिर उसे कार में बिठाकर साथ ले गए. उन लोगों ने चलती कार में लड़के के साथ जमकर मारपीट की है.

कार में युवक संग मारपीट.

कार के अंदर होती मारपीट का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि पीड़िता को कार की बीच वाली सीट पर बिठाया गया है और उसके साथ एक युवक मारपीट कर रहा है. उसकी पीठ, सिर और चेहरे पर घूंसे बरसा रहा है. साथ ही गालियां भी दे रहा है. 

मारपीट कर चटवाए तलवे

इसके बाद मारपीट करने वाला युवक पीड़ित से कहता है कि अभद्रता और गाली-गलौच करता है. कार में बैठे युवक आपस में बात करते हैं. इसी बीच ग्रे रंग की टी-शर्ट पहना हुआ युवक पीड़ित से कहता है कि मेरे पैर पकड़. इसके बाद वह पीड़ित से अपना तलवा चटवाता है.

Advertisement

पुलिस का यह है कहना

डबरा थाना प्रभारी केपी यादव और एसडीओपी विवेक शर्मा ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, एएसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि चलती कार में युवक के साथ मारपीट किए जाने के वीडियो वायरल हुए हैं. वीडियो डबरा शहर के बताए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक आरोपी ओर फरियादी दोनों का पता नहीं चला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement