Advertisement

पति को गर्लफ्रेंड के साथ देखते ही पत्नी ने दोनों को बीच सड़क पर पीटा, फिर दोनों ने...

ग्वालियर में पति के साथ घूम रही गर्लफ्रेंड को देखकर पत्नी गुस्से में आ गई. इसके बाद पत्नी ने बीच सड़क पर ही पति और उसकी गर्लफ्रेंड की पिटाई शुरू कर दी. फिर पति ने भी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी को पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई. काफी देर समझाने के बाद मामला नहीं सुलझा, तो दोनों पक्षों के शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति और उसके गर्लफ्रेंड को बीच सड़क पर जमकर पिटाई की. इसके बाद पति ने भी अपनी महिला दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को पीटा. वहीं, दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

मामला मुरार पुलिस थाना क्षेत्र के बड़ागांव चौक का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ग्वालियर की रहने वाली एक महिला किसी काम से बाजार जा रही थी. इस दौरान महिला ने अपने पति को गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते देख लिया. फिर क्या था महिला गुस्से में आकर पति और उसके गर्लफ्रेंड को बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP से पति को छोड़ भाग गई थी पत्नी, नोएडा में 'लाड़ली बहना योजना' के पैसे निकालने पर पकड़ी गई

पति ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी को पीटा

फिर पति ने भी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी को पीटा. मारपीट की शिकार पत्नी ने अपने परिजन को फोन कर बुला लिया. इसके बाद दोनों तरफ से बीच सड़क पर जमकर लात घूंसों की बौछार हो गई. लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह काबू से बाहर थे. फिर लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई. काफी देर समझाने के बाद मामला नहीं सुलझा, तो पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

Advertisement

पुलिस थाना मुरार के टीआई मदन मोहन मालवीय ने बताया कि पत्नी का पति और उसकी महिला मित्र के साथ विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने क्रॉस मामला दर्ज कराया है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले में जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement