Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रीवा में कई ट्रेन रद्द, परेशान हुए सैकड़ों यात्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद एहतियातन रीवा स्टेशन से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों के रद्द होने से रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वो इधर-उधर भटकते नजर आए. सुरक्षा की दृष्टि से मैहर, सतना रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.

रीवा स्टेशन से कई ट्रेनों को किया गया कैंसिल रीवा स्टेशन से कई ट्रेनों को किया गया कैंसिल
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों को एहतियातन रद्द कर दिया गया है. इसमें रीवा से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली इकलौती ट्रेन रीवा आनंद विहार, रीवा जबलपुर और रीवा रविवार स्पेशल ट्रेन शामिल है. 

ट्रेनों के रद्द होने से रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वो इधर-उधर भटकते नजर आए. सुरक्षा की दृष्टि से मैहर, सतना रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि रविवार का दिन होने की वजह से महाकुंभ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए तीर्थयात्री किसी भी हद तक जाने को तैयार है. सड़क मार्ग में जाम की स्थिति होने के चलते लोग ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं लेकिन ट्रेन से भी सफर करना आफत बन गई है. 

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में यात्रियों की हुई मौत के बाद अब रीवा से चलने वाली तीन ट्रेन को अचानक रद्द कर दिया गया है. रीवा रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है. रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. 

रीवा से प्रयागराज जाने वाली आनंद विहार ट्रेन सहित रीवा जबलपुर शटल और रीवा रविवार स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन रद्द होने के बाद रीवा रेलवे स्टेशन में आने वाले यात्री काफी परेशान नजर आए. बता दें कि विंध्य का यह आखिरी स्टेशन है यहां से गिनी चुनी ट्रेनें ही चलती हैं जिसमें यात्रियों की काफी भीड़ रहती है.
 
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ी है जिसके चलते रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ाई गई है. यात्रियों को असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. ट्रेन रद्द हुई है जिसके बाद यात्रियों के जाने के लिए व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement

रीवा रेंज के आईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने बताया कि जाम की स्थिति  से तीर्थयात्री ट्रेन से जाने की कोशिश कर रहे है, इसलिए सड़क मार्ग के साथ ही रेलवे स्टेशन में भीड़ बढ़ी है. रीवा, मैहर, सतना, जैतवारा और डभौरा स्टेशन में सुरक्षा बढ़ाई गई है. अतिरिक्त बल लगाया गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement