Advertisement

बकरी की जान बचाकर बाइक पर बांधा 10 फीट लंबा अजगर, खेत से लादकर लाए गांव और आग में जला दिया

एमपी के आगर मालवा क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां खेत में 10 फीट विशालकाय अजगर ने बकरी को मुंह में दबोच लिया. इसके बाद गांववालों ने काफी मशक्कत के बाद बकरी को बचाया. फिर पीट-पीटकर उसे मार डाला. इसके बाद मोटरसायकल पर उसे बांधकर गांव ले गए औ आग में जला दिया.

अजगर(फाइल फोटो) अजगर(फाइल फोटो)
प्रमोद कारपेंटर
  • आगर मालवा,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गांववालों ने अजगर के मुंह से बकरी को बचाया. फिर विशालकाय जीव को पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद उसे जला भी दिया. 

मामला आगर मालवा के सिरपोई गांव का है. यहां खेत में एक 10 फीट लंबे विशालकाय अजगर ने एक बकरी को दबोच रखा था. वह उसे निगलने की कोशिश कर रहा था. इस वजह से बकरी चिल्लाने लगी. इसकी आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. बकरी को अजगर के मुंह में देख वहां खौफ का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी गांव में दी तो बाकी लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इस कारण वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई.

Advertisement

अजगर को आग में जलाया

इसके बाद गांववालों ने अपनी सूझबूझ और काफी मशक्कत के बाद बकरी को विशालकाय अजगर से छुटकारा दिलाया. बकरी को बचाने के बाद ग्रामीणों ने अजगर को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. फिर उन्होंने उस 10 फीट लंबे मरे हुए जीव को मोटरसाइकिल पर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद रास्ते में घसीटते हुए उसे लेकर गांव आए और फिर आग के हवाले कर दिया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement