Advertisement

अजब MP की गजब चोरी! छत पर रखे पिंजरे समेत 35 कबूतर ले उड़ा चोर

भोपाल में चोरी का अजीबोगरीब मामला आया सामने आया है. यहां चोरों ने पिंजरे समेत 35 कबूतर चुरा लिए. इनमें वो कबूतर भी शामिल है, जिसने हाल ही में एक कॉम्प्टीशन में 12 घंटे उड़कर पहला स्थान प्राप्त किया था.

भोपाल में 35 कबूतर चोरी हुए (फोटो: सोशल मीडिया) भोपाल में 35 कबूतर चोरी हुए (फोटो: सोशल मीडिया)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी का अजीबोगरीब मामला आया सामने आया है, जहां चोरों ने पिंजरे समेत 35 कबूतर चुरा लिए. चुराए गए कबूतरों में से एक वो कबूतर भी शामिल है, जिसने एक प्रतियोगिता में 12 घंटे उड़कर पहला स्थान हासिल किया था. 

चोरी की ये घटना गौतम नगर थाना क्षेत्र की है. गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि बैरसिया रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी के रहने वाले जुनैद मोहम्मद कुरैशी ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसे बचपन से कबूतर पालने का शौक है. उसने कई कबूतर पाल रखे हैं जिन्हें वो घर की छत पर बने पिंजरों में रखता है. देर रात वो कबूतरों को दाना देने छत पर गया था, जिसका उसने वीडियो भी बनाया था. इसके बाद वो आकर सो गया. 

Advertisement

IAS का विदेशी कुत्ता हुआ चोरी, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ने खोज निकाला

33 सफेद और 2 काले कबूतर हुए चोरी 

उसने बताया कि सुबह जब वो छत पर गया तो देखा कि वहां पर रखा एक पिंजरा गायब है, जिसमें 33 सफेद और 2 काले कबूतरों समेत कुल 35 कबूतर थे. इसके बाद जुनैद ने कबूतरों की काफी तलाश की, लेकिन जब वो नहीं मिले तो उसने गौतम नगर थाने में कबूतर चोरी की शिकायत दी है. 

12 घंटे तक लगातार उड़ने वाला कबूतर भी चोरी, केस दर्ज 

पुलिस के मुताबिक, जुनैद ने बताया है कि जो कबूतर चोरी हुए हैं उनमें वो कबूतर भी शामिल है जिसने पिछले दिनों भोपाल में हुई एक प्रतियोगिता में 11 घंटे 50 मिनट तक उड़ान भरकर पहला स्थान हासिल किया था और नगद इनाम जीता था. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और चोर की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement