Advertisement

विमान में बिगड़ी यात्री की तबीयत, भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान

वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद भोपाल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई लेकिन फिर भी यात्री को बचाया नहीं जा सका. अस्पताल में इलाज के दौरान उस यात्री ने दम तोड़ दिया. यात्री की मौत पर अकासा एयर ने भी दुख जाहिर किया और कहा कि वो मृतक के परिजनों के साथ हैं.

यह Meta Ai जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह Meta Ai जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

यूपी के वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद भोपाल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई लेकिन फिर भी उस यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को 172 यात्रियों के साथ अकासा एयर की वाराणसी-मुंबई उड़ान को एक यात्री के बीमार पड़ने के बाद भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद लेकिन अनिवार्य  औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उड़ान शाम करीब छह बजे मुंबई के लिए रवाना हो गई.

वहीं अकासा एयरलाइन ने एक बयान में कहा, हमारे केबिन क्रू और विमान में मौजूद एक डॉक्टर के प्रयासों से उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की गई लेकिन दुर्भाग्यवश यात्री की मृत्यु हो गई.

एयरलाइन ने कहा, 'हमारी संवेदनाएं मृत यात्री के रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ हैं. हम इस आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अपने केबिन क्रू और सहायक डॉक्टर के प्रयासों की सराहना करते हैं.'

वहीं भोपाल हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया, एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और सुबह 11.40 बजे आपातकालीन लैंडिंग की, और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

उन्होंने कहा यहां से फ्लाइट के उड़ान में देरी होने के बाद हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एयर इंडिया से स्टॉप ओवर के दौरान यात्रियों को नाश्ता देने के लिए कहा क्योंकि अकासा एयर राजा भोज एयरपोर्ट से संचालित नहीं होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement