Advertisement

अलका से अस्तित्व बन रचाई दोस्त से शादी, इंदौर में हुई पहली ट्रांसजेंडर मैरिज

इंदौर के सुदामा नगर क्षेत्र में जन्मीं अलका सोनी को कुछ सालों बाद यह एहसास होने लगा था कि वह नारी नहीं हैं, उसने पुरुषों की तरह रहना शुरू कर दिया था. अलका ने अपने 47वें जन्मदिन पर सर्जरी कराई और वह अलका से अस्तित्व बन गईं. वहीं, दुल्हन आस्था सोनी ने बताया कि 4-5 महीने पहले ही दोनों से एक-दूसरे को समझा. दोनों ने काफी विचार-विमर्श के बाद ये फैसला लिया कि हम इस रिलेशन को बढ़ा सकते हैं.

अस्तित्व और आस्था ने शादी रचा ली है अस्तित्व और आस्था ने शादी रचा ली है
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में पहली ट्रांसजेंडर शादी हुई है. अलका से अस्तित्व बने युवक ने अब अपनी दोस्त आस्था से शादी रचाई है. फैमिली कोर्ट से ट्रांसजेंडर मैरिज सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब दोनों कानूनी तौर पर पति-पत्नी बन गए हैं. जेंडर बदलकर अलका से अस्तित्व बने शख्स ने गुरुवार को कानूनी मान्यता के तहत स्पेशल मैरिज कोर्ट एक्ट में इंदौर की युवती से शादी की. इस सादे कार्यक्रम में दोनों परिवारों के 25 लोग मौजूद थे. 

Advertisement

इंदौर के सुदामा नगर क्षेत्र में जन्मीं अलका सोनी को कुछ सालों बाद यह एहसास होने लगा था कि वह नारी नहीं हैं, उसने पुरुषों की तरह रहना शुरू कर दिया था. अलका ने अपने 47वें जन्मदिन पर सर्जरी कराई और वह अलका से अस्तित्व बन गईं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रांसजेंडर शादी को कानूनी मान्यता देने का फैसला सुनाए जाने के बाद अस्तित्व ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत आस्था से शादी रचा ली. अब अस्तित्व और आस्था पूरे रीति रिवाज के साथ 11 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. 

अस्तित्व का कहना है कि शादी के पहले दोनों ने अपर कलेक्टर रोशन राय को अपनी स्थिति समझते हुए शादी का आवेदन भी दिया था. कलेक्टर ने परीक्षण के बाद आवेदन स्वीकार कर लिया. गुरुवार को अस्तित्व और आस्था ने वर वधु पक्ष के दो-दो गवाह और एक संयुक्त गवाह की मौजूदगी में शादी कर मैरिज सर्टिफिकेट प्राप्त किया. 

Advertisement

दुल्हन आस्था सोनी ने बताया कि 4-5 महीने पहले ही दोनों से एक-दूसरे को समझा. दोनों ने काफी विचार-विमर्श के बाद ये फैसला लिया कि हम इस रिलेशन को बढ़ा सकते हैं. इसलिए शादी का फैसा लिया. आस्था ने कहा कि अस्तित्व से पहली बार उनके घर पर ही मुलाकात हुई थी. अस्तित्व की बहन आस्था की दोस्त हैं.  शुरुआत में दोनों के बीच नॉर्मल बाते होती थी. उन्होंने बताया कि दोनों परिवार की रजामंदी के बाद अरेंज मैरिज की गई. 

परिवार की रजामंदी को लेकर आस्था ने कहा कि दोनों परिवार ने हमें मनाया कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हो और आप शादी कर लो. इसके बाद उन्होंने कोर्ट मैरिज की. अब 11 दिसंबर को दोनों रीति-रिवाज से शादी करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement