Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय बोले- इंदौर में 4 घंटे के भीतर लगाएंगे 51 लाख पौधे, गिनीज रिकॉर्ड बनाने की कोशिश

Indore News: कैलाश विजयवर्गीय बोले कि इंदौर की वर्तमान जनसंख्या के अनुसार शहर में 25 करोड़ पेड़ होने चाहिए, लेकिन इनकी संख्या घटकर चार से पांच करोड़ रह गई है. विजयवर्गीय ने इंदौर के प्रत्येक निवासी से प्रति वर्ष कम से कम 10 पौधे लगाने और उन्हें पेड़ बनाने का आह्वान किया.

MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय. MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इंदौर में रिकॉर्ड गर्मी के तापमान पर चिंता व्यक्त की और व्यापक वृक्षारोपण की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि आने वाली पीढ़ियों को  शुद्ध ऑक्सीजन और प्रदूषण से मुक्ति मिल सके. मोहन यादव सरकार में शहरी विकास मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि शहर के लोगों को राहत देने के प्रयासों के तहत निकट भविष्य में 4 घंटे की अवधि में 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे. 

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मई को इंदौर में 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो मई महीने के लिए आठ साल का सबसे ज्यादा तापमान था.

इस पर चिंता जताते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "अगर इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच समाज को हरियाली बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में जागरूक नहीं किया गया, तो आने वाले दिन पर्यावरण के लिए कठिन होंगे. शहर में हरित क्रांति होना महत्वपूर्ण है ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिले और प्रदूषण से मुक्ति मिले.

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इसलिए हमने निकट भविष्य में शहर में 4 घंटे में 51 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है. इस उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा.

इंदौर की वर्तमान जनसंख्या के अनुसार शहर में 25 करोड़ पेड़ होने चाहिए, लेकिन इनकी संख्या घटकर चार से पांच करोड़ रह गई है. विजयवर्गीय ने इंदौर के प्रत्येक निवासी से प्रति वर्ष कम से कम 10 पौधे लगाने और उन्हें पेड़ बनाने का आह्वान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement