
मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली एक हजार रुपये की रकम में बढ़ोतरी की गई है. इसे प्रति माह चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर तीन गुना किया जाएगा. इसका एलान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. इससे करीब 1.25 करोड़ महिलाओं को फायदा होगा. बताया जा रहा है कि यह फैसला आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्योपुर जिले के विजयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' के तहत 12,000 रुपये की सालाना राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 36,000 रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने पुराने जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का गाना 'फूलों का तारों का मेरा बहना है' की कुछ पंक्तियां भी गाई.
लाडली बहना योजना महिलाओं को बनाएगी आत्मनिर्भर
सीएम ने आगे कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी. उन्हें अपने मायके जाने के लिए रुपयों को लेकर अपने पति पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की. कहा कि वे देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. हमारा देश ने सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है और दुनिया का सिरमौर बन गया है.
कई करोड़ रुपये का चल रहा है विकास काम- सिंधिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान में महत्वाकांक्षी चीता पुनरुत्पादन परियोजना शुरू की है. इससे राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगी. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर भी मौजूद थे. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि विजयपुर और करहल क्षेत्रों में 2003 से पहले सुरक्षित पेयजल तक नहीं पहुंची थी. मगर, अब अधिक मात्रा में पीने योग्य पानी है. सिंधिया ने कहा कि श्योपुर और चंबल क्षेत्र में कई करोड़ रुपये के विकास काम चल रहे हैं.