Advertisement

सीहोर में युवक की हत्या से भड़का गुस्सा, बकतरा में आगजनी, पुलिस का हाई अलर्ट

सीहोर जिले के बकतरा गांव में शराब के विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, बाजार बंद कराया और आगजनी की. स्थिति बिगड़ते देख एसपी दीपक कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

 गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन. गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन.
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. दुकानों को जबरन बंद करवा दिया और आगजनी कर विरोध जताया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी दीपक कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई शुरू की.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बुधनी तहसील के बकतरा गांव में शराब पीने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया. झगड़े के दौरान युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आगजनी और बंद

युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवारवालों और ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने बाजार को पूरी तरह बंद करा दिया और कुछ जगहों पर आगजनी भी की.

पुलिस ने संभाली स्थिति, एक आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रण में लेने की कोशिश की. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया और परिजनों को समझाइश दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

मामले में SP ने कही ये बात

आजतक से बातचीत में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है. युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement