Advertisement

सागर में कोतवाली के पास युवक की नृशंस हत्या, महिलाओं ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां 

मध्य प्रदेश के सागर में अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस का जरा भी खौफ नहीं दिख रहा है. शहर के सबसे महत्वपूर्ण थाना कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक की सरे बाजार हत्या के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों ने उसकी अर्थी पुलिस थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया. 

कोतवाली के सामने शव रखकर इंसाफ की मांग करते स्थानीय रहवासी. कोतवाली के सामने शव रखकर इंसाफ की मांग करते स्थानीय रहवासी.
aajtak.in
  • सागर ,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर शुक्रवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज मर्डर के बाद क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने थाने के सामने अर्थी रखकर प्रदर्शन किया और महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस पर चूड़ियां फेंकी.

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. क्षेत्रवासियों ने आरोपियों के मकान तोड़ने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिए जाने की मांग की. जानकारी के मुताबिक वारदात 9 फरवरी शुक्रवार रात पौने दस बजे की है. 

Advertisement

28 साल का अमित दुबे अपनी दो पहिया गाड़ी के साथ चकराघाट पर था. तभी तीन युवकों ने उस पर धारदार हत्यार से हमला कर दिया, जिसमें अमित घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश मौके से भाग निकले. वहीं, घायल अमित को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- khargone: 40 फीट ऊंचे पुल से इंदिरा सागर नहर में गिरी कार, दंपति की दर्दनाक मौत

वारदात के कारण का अभी तक नहीं चला पता 

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या की वरादात को किस कारण से अंजाम दिया गया. पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

मौका-ए-वारदात पर नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य थानों के बल ने पहुच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैं. पुलिस की टीमों ने आरोपी की धरपकड़ के लिए कई जगह दबिश दी. इसके बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

कटर गैंग का मचा है आतंक  

बता दें कि कोतवाली और मोती नगर थाना क्षेत्र में कटर गैंग का आतंक है. बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रही है. इसके चलते काफी नाराजगी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों में यह चौथी घटना है. इसके पहले भी तीन कटरबाजी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 

जानलेवा हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. इस बार अमित दुबे पर कटर से हमला किया गया. इसके बाद नाराज महिलाओं ने थाने के सामने पुलिस पर चूड़ियां फेंकी और जमकर खरी खोटी सुनाई. मौके पर एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा, सीएसपी और कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद है.

इनपुट- शिव पुरोहित

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement